बुमराह-आर्चर से कम घातक नहीं हैं मुंबई के 3 बॉलर, आज लखनऊ को कर सकते हैं तबाह

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने जब टूर्नामेंट का आगाज किया तो टीम में जोफ्रा आर्चर थे। उम्मीद थी कि वह न केवल जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी करेंगे, बल्कि टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर भी साबित होंगे। हालांकि, कुछ ही मैचों में यह पता चलते देर नहीं लगी कि गेंदबाजी इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी है। आर्चर जिस कद के गेंदबाज माने जाते हैं वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए।कोई भी बल्लेबाज चोट के लंगे समय बात वापसी करने वाले आर्चर को चौके-छक्के उड़ाते दिख रहा था। टीम को बड़ा झटका उस समय लगा, जब आर्चर बीच सीजन बाहर हो गए। उनकी जगह आए क्रिस जॉर्डन भी कुछ खास नहीं कर सके। कप्तान रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे धाकड़ों से भरे टीम स्टाफ को यह समझने में देर नहीं लगी कि टीम की सबसे बड़ी कमजोरी तेज गेंदबाजी है। इसके बाद जो मुंबई ने रणनीति बदली और बल्लेबाजों ने अपना काम पूरा किया। हालांकि, बुमराह और आर्चर के नहीं होने पर 3 गेंदबाजों ने टीम को प्लेऑफ में पहुचंने में अहम भूमिका निभाई है। अगर वे एलिमिनेटर में भी चले तो मुंबई का आगे जाने से कोई नहीं रोक सकेगा।

जेसन बेहरेनडॉफ
जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में पेस अटैक का पूरा भार जेसन बेहरेनडॉफ पर है। उन्होंने इस भूमिका को पूरी तरह से निभाया भी है। उन्होंने 10 मैचों में 14 विकेट झटके हैं, जबकि इकॉनमी 10 से कम है। नई गेंद से विकेट चटकाने का जिम्मा जेसन के पास होगा तो मुंबई का उम्मीद कि वह शुरुआती विकेट चटकाकर टीम के लिए X फैक्टर का काम करें। बेहरेनडॉफ के लिए चेन्नई की पिच अनुकूल हो सकती है। यहां दीपक चाहर ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की उससे तो यही लगता है कि मुंबई के पसरों को भी मदद मिलेगी।

आकाश मधवाल
आकाश मधवाल ने हैदराबाद के खिलाफ कमाल की बॉलिंग की थी। उत्तराखंड के दाएं हाथ के इस पेसर ने 37 रन देकर 4 विकेट घटके थे। उनकी गेंदबाजी के दम पर ही मुंबई ने मैदान मारा था। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी 3 विकेट अपने नाम किए थे। यहां भी मुंबई ने जीत दर्ज की थी। अब आज अगर उनकी बलखाती यॉर्कर ने कमाल किया तो लखनऊ को तबाह होने में देर नहीं लगेगी।

पीयूष चावला
मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में सबसे बेहतर चुनाव पीयूष चावला का किया। इस लेग स्पिनर ने फ्रेंचाइजी के लिए 14 मैचों में 20 विकेट झटके हैं। मुंबई अगर प्लेऑफ तक पहुंची है तो इसमें चावला का अहम रोल है। उन्हें जब भी रोहित ने गेंद पकड़ाई तो उन्होंने टीम के लिए विकेट झटके। आज मुकाबला बड़ा है और सीनियर खिलाड़ी होने के नाते पीयूष से करिश्माई गेंदबाजी की उम्मीद होगी। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं।

LSG vs MI Eliminator: जोशीले जायंट्स की राह में मतवाले मुंबई वाले, किसमें कितना है पावर, कौन जीतेगा एलिमिनेटर?LSG vs MI Playing 11: बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है मुंबई इंडियंस, एलिमिनेटर में कैसी होगी लखनऊ की प्लेइंग 11?

IPL 2023: धोनी के सबसे बड़े फैन हैं हार्दिक पांड्या, हार के बाद भी की कैप्टन कूल की प्रशंसा

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.