बेइंंतहा प्‍यार: पत्‍नी से मिलने के लिए भारत से साइकिल चलाकर यूरोप पहुंचा पति, पढें अनोखी love story

स्‍वीडिश पत्‍नी से मिलने के लिए उसका भारतीय पति दिल्‍ली से यूरोप साइकिल से मिलने पहुंचा। पढ़ें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पति पत्‍नी की ये वायरल स्‍टोरी।

Bizarre

oi-Bhavna Pandey

Google Oneindia News
love

प्‍यार
में
ऐसी
दीवानगी
होती
हैं
कि
प्‍यार
करने
वाला
कई
बार
ऐसा
कुछ
कर
जाता
है,
जिसके
बारे
में
सोचा
भी
नहीं
जा
सकता।
सोशल
मीडिया
पर
ऐसी
ही
एक
अपनी
पत्‍नी
से
बेइत्‍हा
प्‍यार
करने
वाले
पति
की
लव
स्‍टोरी
वायरल
हो
रही
है
जो
अपनी
पत्‍नी
से
मिलने
के
लिए
भारत
से
साइकिल
से
यात्रा
करके
यूरोप
पहुंच
गया।

love

ये
प्‍यारी
सी
लव
स्‍टोरी
स्‍वीडेन
की
रहने
वाली
शार्लोट
वॉन
शेडविन
है
और
भारतीय
कलाकार
पीके
महानंदिया
की
है।
दरअसल,
शेडविन
ने
महानंदिया
की
कला
के
बारे
में
सुनने
के
बाद
स्वीडन
से
भारत
पहुंची
थी।

ऐसे
शुरू
हुई
थी
ये
लव
स्‍टोरी

प्रद्युम्न
कुमार
महानंदिया
भारत
में
एक
छोटे
लेकिन
शानदार
कलाकार
थे।
उनका
काम
स्वीडन
तक
भी
पहुंच
गया।
ये
चर्चा
सुनकर
चार्लोट
नाम
की
ये
19
वर्षीय
छात्रा
उनसे
मिलने
के
लिए
भारत

गई
थी।
यहां
आकर
उन्‍होंने
महानंदिया
द्वारा
अपना
चित्र
बनवाने
का
फैसला
किया।

…और
दोनों
में
प्‍यार
हो
गया

तभी
बतौर
आर्टीटिस्‍ट
के
रूप
में
अपना
नाम
बनाना
शुरू
ही
किया
था।
वह
दिल्ली
में
कला
महाविद्यालय
में
एक
ऐसे
छात्र
थे
जो
आर्थिक
तंगी
से
जूझ
रहा
था।
लेकिन
प्‍यार
जात-पात
और
गरीबी-
अमीरी
सबसे
ऊपर
होता
है।
जब
शार्लोट
अपना
चित्र
बनवा
रही
थी
दोनों
को
एक-दूसरे
से
प्यार
हो
गया।

शाार्लोट
वॉन
वापस
स्‍वीडेन
चली
गई
थी

कलाकार
महानंदिया
को
शार्लोट
वॉन
की
सुंदरता
से
प्यार
हो
गया
और
शार्लोट
वॉन
को
महानंदिया
की
सादगी
से
प्यार
हो
गया।
उन्होंने
जल्द
ही
शादी
कर
ली
लेकिन
चार्लोट
को
वापस
स्वीडन
जाना
पड़ा
और
प्रद्युम्न
उसके
साथ
आने
में
असमर्थ
थे।
तब
उन्‍होंने
साइकिल
से
यूरोप
जाने
का
फैसला
किया
था।

पत्‍नी
से
मिलने
साइकिल
से
निकल
पड़े
डॉ.
प्रद्युम्न

हालांकि
ये
प्‍यार
भरी
दास्‍तां
अभी
की
नहीं
बल्कि
जनवरी
1977
की
है।
यानी
आज
से
लगभग
45
साल
पहले
की
है।
जब
प्रद्युम्न
अपनी
प‍त्‍नी
के
स्‍वीडेन
वापस
जाने
पर
बहुत
अकेले
हो
गए
थे
तब
उन्‍होंने
अपना
सारा
सामान
बेचने
और
भारत
से
स्वीडन
जाने
के
लिए
एक
साइकिल
खरीदने
का
फैसला
किया।

जानें
कितने
दिनों
में
स्‍वीडेन
पहुंंचे
थे
डॉ.
प्रद्युम्न

साइकिल
की
सवारी
करते
हुए
वो
4
महीने
और
3
हफ्ते
में
स्‍वीडेन
अपनी
पत्‍नी
के
पास
पहुंंच
गए
थे।
उन्‍होंने
हर
दिन
लगभग
70
किमी
(44
मील)
साइकिल
चलाई
थी।
अंततः
स्वीडन
में
अपने
प्यार
के
साथ
फिर
से
मिले।
इसके
बाद
महानंदिया
वहीं
बस
गए
और
अब
उनके
बड़े-बड़े
बच्‍चे
हैं।

English summary

Husband reached Europe by cycling from India to meet his wife, know the lovely love story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.