इंटरव्यू लेने वाले भी हैरान
उन्होंने बताया कि उनके पास 9 साल का एक्सपीरियंस है जिसमें कई साल तो उन्होंने एचडीएफसी बैंक में काम किया, तो कई साल एक्सपोर्ट में काम करने का एक्सपीरियंस है। आवेदन कर्ताओं को इंटरव्यू लेने के लिए अल्फाबेट के मुताबिक बुलाया गया था। सोमवार को ए से एफ नाम तक के उम्मीदवारों को बुलाया गया है। करीब 1050 उम्मीदवारों आए थे और वो दिनभर लाइन में लगे रहे। इंटरव्यू के लिए छह टीमें बनाई गई थी। वे भी लंबी लाइन देखकर हैरान रहे। वे पूरा दिन इंटरव्यू लेने में लगे रहे।
18 मार्च तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया
उम्मीदवारों को भर्ती करने की प्रक्रिया 18 मार्च तक चलेगी। पहले दिन ए से एफ अल्फाबेट नाम के उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया। मंगलवार को जी से एल नाम के उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जा गया। 15 मार्च को एम से क्यू,16 मार्च को आर से वी,17 मार्च को डब्ल्यू से जेड नाम के उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। 18 मार्च को अपनी नौकरी का स्थान बदलने वालों का इंटरव्यू लिया जाएगा। चपरासी के एक पद पर 738 उम्मीदवार आए हैं।
रिपोर्ट- सुमित कुमार, पानीपत