ब्रूनो और ब्राउनी की तो मौत हो चुकी है, Atique Ahmed के जिंदा बचे 3 कुत्तों को किसने लिया गोद?

प्रयागराज: उमेश पाल हत्‍याकांड को लेकर सुर्खियों में चल रहा बाहुबली अतीक अहमद कुत्‍तों का भी बेहद शौकीन है। देखरेख के अभाव में कुछ दिन पहले उसके पालतू कुत्‍तों ब्रूनो और ब्राउनी की मौत हो गई थी। अब जो तीन कुत्‍ते बचे हैं, उन्‍हें इलाहाबाद केनेल क्लब ने गोद ले लिया है। अधिकारियों ने कहा कि केनेल क्लब को कुत्तों की देखभाल करने का अधिकार दिया गया है। प्रयागराज के चकिया स्थित अतीक अहमद के पैतृक घर में ग्रेट डेन प्रजाति के पांच कुत्ते थे। उमेश पाल की हत्या के बाद परिवार के सभी सदस्य फरार हैं और कुत्तों की देखभाल के लिए कोई नहीं है। देखभाल के अभाव में दो कुत्तों की मौत हो गई। बाकी तीन कुत्ते भी भूख-प्यास से बीमार पड़ गए। ऐसे में प्रशासन ने केनेल क्लब से तीनों कुत्तों की देखभाल करने को कहा।

आपको बता दें कि गत 1 मार्च को चकिया में उस मकान पर बुलडोजर चला था जिसमें अतीक अहमद की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन अपने बच्‍चों के साथ किराये पर रहती थीं। पुलिस प्रशासन के डर की वजह से मोहल्‍ले वालों ने अतीक के पालतू कुत्‍तों के बाड़े की तरफ जाना छोड़ दिया। इससे पांचों कुत्‍तों को खाना पानी और साफ सफाई आदि की सुविधा नहीं मिल पाई। कुछ दिन पहले डॉग ब्राउनी की पीठ पर गहरा जख्‍म हो गया। इंफेक्‍शन तेजी से फैलने की वजह से उसे तत्‍काल इलाज की जरूरत थी पर ऐसा नहीं हो पाया। नतीजन उसकी मौत हो गई। कुछ ही दिन अतीक को बेहद प्रिय फीमेल डॉग ब्रूनो की मौत हुई थी।

Ramgopal Yadav का बड़ा बयान, कहा-देख लेना, एक-दो दिन में अतीक के किसी बेटे की हत्या हो जाएगी

कोई नहीं बचा जो कुत्‍तों की देखभाल कर सके

गौरतलब है कि अतीक अहमद इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। कहा जा रहा है कि यूपी एसटीएफ जल्‍द उसे लेकर प्रयागराज आएगी। यहां उससे उमेश पाल हत्‍याकांड से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ेगा। अतीक का भाई अशरफ और दोनों बड़े बेटे भी जेल में बंद हैं। तीसरा बेटा असद अहमद फरार चल रहा है। दोनों नाबालिग बेटे भी गायब बताए जा रहे हैं। पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन ने पुलिस पर बेटों को गायब करने का आरोप लगाया है। शाइस्‍ता परवीन पर 25 हजार का इनाम रखा गया है। पुलिस को उनकी भी जोरशोर से तलाश है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.