भगवान शिव के गले की शोभा, ईश्वर रूपी जनता… खड़गे के मोदी को जहरीला सांप बताने पर पीएम ने यूं किया पलटवार

बेंगलुरु: कर्नाटक में जीत के लिए ताकत झोंक रही बीजेपी के प्रचार को पीएम मोदी राज्य के दौरे पर हैं। रविवार को पीएम मोदी कोलार में पहुंचे। यहां रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सबसे ज्यादा तकलीफ कांग्रेस को हो रही है। मेरे ऊपर हमले बढ़ा दिए हैं। आजकल मुझे कांग्रेस के लोग धमकी दे रहे हैं। मोदी तेरी कब्र खुदेगी। अब कर्नाटक चुनाव में इनका सबसे बड़ा मुद्दा सांप है, सांप के जहर का है, मेरी तुलना सांप से करके जनता से वोट मांग रहे हैं। भाइयों और बहनों सांप तो भगवान शंकर के गले की शोभा है। मेरे लिए, देश की जनता ईश्वर का रूप है। शिव का स्वरूप है इसलिए, ईश्वर रूपी जनता के गले का सांप होना मुझे स्वीकार है। मैं जानता हूं कि संत और संस्कारों की धरती है, कर्नाटक के लोग इस चोट का जवाब वोट से देकर उनके मंसूबों को चूर-चूर कर देंगे। यह नाराजगी और जनता का गुस्सा 10 मई को पोलिंग बूथ पर भड़ककर निकलने वाला है।पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी को दिए आपके एक वोट ने सारी स्थिति बदल दी। आज भारत की प्रतिष्ठा बुलंदी पर है, अर्थव्यवस्था की गति तेज है और दुनिया भारत को ब्राइट स्पॉट बता रही है।

‘जमानत पर बाहर कांग्रेस का शाही परिवार, दे रहा उपदेश’

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं और ओबीसी के साथ हमेशा अन्याय किया। बीजेपी तृष्टिकरण की बजाए संतुष्टिकरण पर काम करती है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में ही फलती-फूलती है, इसलिए कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकती। वह ऐसी कोई योजना नहीं बना सकती, जिसमें घोटाले न हों। कांग्रेस के नेता हजारों करोड़ों के घोटाले में जमानत पर बाहर हैं। वे कर्नाटक में आकर उपदेश दे रहे हैं। कांग्रेस के शाही परिवार के सदस्य जमानत पर बाहर हैं, शीर्ष नेता जमानत में बाहर हैं, वे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते।

‘85% रुपया कांग्रेस के पंजा छीन लेता था’

पीएम ने कहा कि 2014 से पहले करप्शन काल में, कांग्रेस सरकार के कालखंड में दुनिया भारत से सारी उम्मीदें छोड़ दी थी। कांग्रेस और उसके शाही परिवार से देश का विश्वास क्यों टूटा है, इसका एक कारण है। कांग्रेस की पहचान हमेशा से 85 पर्सेंट कमीशन खाने की रही है। कांग्रेस के शासन में उनके सबसे बड़े नेता, कांग्रेस के पीएम गर्व से कहते थे, वह दिल्ली से एक रुपया भेजते हैं और जमीन पर 15 पैसा पहुंचता है। गरीब के हक का 85 पर्सेंट पैसा कांग्रेस का पंजा छीन लेता था। कांग्रेस ने जिन्हें पीएम बनाया था, उनका यह सार्वजनिक कबूलनामा था। 85 पर्सेंट कमीशन खाने वाली सरकार कर्नाटक का कभी विकास नहीं कर सकती।

‘कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में लाखों करोड़’

मोदी ने कहा कि कर्नाटक का ये चुनाव सिर्फ आने वाले 5 वर्षों के लिए एमएलए, मंत्री या सीएम बनाने का चुनाव सिर्फ नहीं है। ये चुनाव आने वाले 25 सालों में विकसित भारत के रोडमैप की नींव को सशक्त करने का है। पीएम ने कहा कि बीजेपी के आने से पहले कांग्रेस के नेताओं ने लाखों करोड़ रुपये अपनी तिजोरी में भरे हैं। आज दिल्ली से जितना भी बजट भेजा जाता है, वह पब्लिक तक सौ फीसदी पहुंचता है।

‘कांग्रेस ने कभी किसानों की परवाह नहीं की’

पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कभी भी किसानों की परवाह नहीं की, लेकिन बीजेपी सरकार बीज से बाजार तक किसानों के लिए काम कर रही है।
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के जो पैसे भेजती है, उसमें यहां की बीजेपी सरकार 4 हजार रुपए और जोड़ देती है। इससे कर्नाटक के लाखों किसान परिवारों के बैंक खाते में 18 हजार करोड़ रुपए पहुंचे हैं।

आपको याद रखना है कि इस बार बहुमतवाली बीजेपी सरकार। पीएम ने कहा, ‘मेरा पर्सनल काम है करोगे क्या? आप घर-घर जाइए, वोटर्स को हाथ जोड़कर बताइए कि दिल्ली से प्रधान सेवक मोदी कोलार आए थे और मोदी ने आपको प्रणाम भेजा है। नमस्कार भेजा है। मोदी आपका आशीर्वाद मांगते हैं। हर घर मेरा नमस्कार और प्रणाम पहुंचाना। जनता जनार्दन का आशीर्वाद मुझे जनता के लिए काम करने की शक्ति देता है। हिम्मत देता है। मैं देश और कर्नाटक की सेवा कर सकूं इसका मुझे आशीर्वाद चाहिए।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.