भारत में कोविड के उछाल के पीछे XBB 1.16 वैरिएंट
कोरोना वैरिएंट्स पर नजर रखने वाले इंटरनैशनल प्लेटफॉर्म ने कोरोना के सब वैरिएंट्स पर जानकारी दी है। उसने बताया कि भारत में जो मामले सामने आ रहे हैं उनमें कोरोना के सब वैरिएंट XBB 1.16 से संक्रमित होने वाले मरीज ज्यादा हैं। हाल की रिपोर्ट की बात करें तो भारत में 48, सिंगापुर और अमेरिका में 14 और 15 मामले XBB 1.16 वैरिएंट के ही हैं। इंटरनैशनल प्लेटफॉर्म covSpectrum के अनुसार, XBB 1.16 और XBB 1.15 दोनों XBB वैरिएंट से बने हैं। टॉप जीनोम एक्सपर्ट ने सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि इस समय भारत में XBB वैरिएंट हावी है। यह गुजरात, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ा है। एक्सपर्ट ने बताया कि कोरोना का यह सब वैरिएंट चिंताजनक है क्योंकि यह इम्युनिटी को प्रभावित करता है।
XBB 1.16 के लक्षण जान लीजिए
इस सब वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों को सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, गले में खराश, नाक बहना और खांसी आदि हैं। इसके लक्षण कोरोना के पुराने लक्षण जैसे ही हैं। इसके अलावा लोगों को पेट में दर्द और बेचैनी, दस्त की शिकायत हो सकती है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह इंसान की इम्युनिटी को भी चकमा दे सकता है। वहीं यह भी बताया गया है कि इस वायरस के फैलने की क्षमता काफी अधिक है।
भारत में कोरोना का ताजा हाल
देश में कोविड-19 के 843 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,94,349 हो गई है।पिछले चौबीस घंटे में झारखंड और महाराष्ट्र से संक्रमण से एक-एक, जबकि केरल से दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है। इससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,799 पर पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक, देश में उपाचाराधीन रोगियों की संख्या 5,839 है, जो संक्रमितों की कुल तादाद का 0.01 प्रतिशत है। वहीं, संक्रमण से उबरने वालों की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोविड-19 को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,58,161 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत आंकी गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।