भारत में 8 सालों से छुपकर रह रहा पाकिस्तानी गिरफ्तार, फर्जी इंडियन पासपोर्ट बरामद

पुणे पुलिस ने जांच में पाया कि उसने फर्जी दस्तावेज की मदद से भारतीय पासपोर्ट बनाया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

India

oi-Sushil Kumar

प्रतीकात्मक फोटो


Pune
Police
Arrested
Pakistani
Nationals:

महाराष्ट्र
के
पुणे
पुलिस
को
बुधवार
को
बड़ी
कामयाबी
हाथ
लगी।
पुणे
पुलिस
ने
एक
पाकिस्तानी
नागरिक
को
पकड़ा
है।
वह
सालों
से
पुणे
में
अवैध
रूप
से
रह
रहा
था।
पुणे
सिटी
पुलिस
की
स्पेशल
ब्रांच
ने
बुधवार
को
मोहम्मद
अंसारी
नामक
एक
पाकिस्तानी
नागरिक
को
गिरफ्तार
किया
है।
पुलिस
के
मुताबिक,
वह
2015
से
भवानी
पेठ
इलाके
में
अवैध
रूप
से
रह
रहा
था।

जांच
के
दौरान
पता
चला
कि
उसके
पास
एक
इंडियन
पासपोर्ट
भी
है,
जो
फर्जी
दस्तावेजों
की
मदद
से
बनाया
गया
है।
उसके
खिलाफ
खड़क
थाने
में
आईपीसी
की
धारा
420,
468,
471,
विदेशी
अधिनियम
1946
की
धारा
14
और
पासपोर्ट
अधिनियम
के
तहत
मामला
दर्ज
किया
गया
है।
पुलिस
ने
बताया
कि
आगे
की
जांच
की
जा
रही
है।

वहीं,
इससे
पहले
देश
में
पहचान
छुपाकर
रहने
वाला
बांग्लादेशी
नागरिक
को
गिरफ्तार
किया
गया
था।
बांग्लादेशी
नागरिक
20
साल
से
पहचान
छुपाकर
देहरादून
में
रह
रहा
था।
पुलिस
ने
उसके
पास
से
फर्जी
पासपोर्ट,
वोटर
आईडी
और
राशन
कार्ड
बरामद
किए
थे।
पकड़े
गए
बांग्लादेशियों
का
नाम
नजरूल
इस्लाम

शसहफुल
हसन
है
जो
जिला
बागेरहाट
बांग्लादेश
का
रहने
वाले
थे।

Recommended
Video

Imran
Khan
Arrest
क्यों
नहीं
हो
सके,
पुलिस
और
सेना
उनसे
कैसे
हारी
?
|
Toshakhana
|
वनइंडिया
हिंदी

पुलिस
ने
माजरा
में
प्रधान
वाली
गली,
हालीम
मोहल्ला
और
शिमला
बाईपास
से
दो
संदिग्धों
को
पकड़ा
था।
एक
का
नाम
नजरूल
इस्लाम
और
दूसरे
का
नाम
सहफुल
हसन
है।
जांच
में
पता
चला
कि
दोनों
मूल
रूप
से
ग्राम
बोड़ोवाड़िया,
थाना
चीतलमारी,
जिला
बागेरहाट,
बांग्लादेश
के
रहने
वाले
थे।
दोनों
खुद
को
भारतीय
बताकर
पिछले
20
सालों
से
देहरादून
में
रह
रहे
थे।
दोनों
के
पास
देहरादून
के
पते
पर
ड्राइविंग
लाइसेंस,
पहचान
पत्र,
आधार
कार्ड
और
पासपोर्ट
तक
बने
हुए
थे।


यह
भी
पढ़ें-

Pune:
नाले
में
दम
घुटने
से
पिता-बेटे
समेत
4
लोगों
की
मौत,
मोटर
पाइप
साफ
करने
गए
थे
अंदर

English summary

Pune Police arrested one Pakistani living illegally for 8 years Indian passport recovered

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.