
पवन
सिंह
पर
पत्नी
ने
लगाया
मानसिक
प्रताड़ना
का
आरोप
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
अनुसार
भोजपुरी
एक्टर
पवन
सिंह
की
दूसरी
पत्नी
ज्योति
सिंह
ने
दावा
किया
है
कि
एक्टर
ने
उनको
अबॉर्शन
करने
के
लिए
दबाव
बनाया
है
और
सुसाइड
करने
के
लिए
भी
कई
बार
उकसाया
है।
जानकारी
के
अनुसार
बलिया
पुलिस
ने
बताया
है
कि
पवन
सिंह
की
दूसरी
पत्नी
ज्योति
सिंह
ने
थाने
में
शिकायत
दर्ज
कराई
है।
अब
पुलिस
इस
मामले
की
बारीकी
से
जांच
कर
रही
है।
आपको
बता
दें
कि
पवन
सिंह
को
इस
मामले
में
कई
बार
फोन
भी
किया
गया
लेकिन
उन्होंने
कोई
रेस्पॉन्स
नहीं
दिया
है।

सास
ने
छीन
लिए
थे
50
लाख
रुपए
ज्योति
सिंह
की
लिखित
शिकायत
के
मुताबिक,
भोजपुरी
एक्टर
पवन
सिंह
से
उनकी
शादी
साल
2018
में
हुई
थी।
पहले
कुछ
महीने
सब
सही
था
लेकिन
बाद
में
पवन
ने
उनके
लुक्स
और
बॉडी
पर
कमेंट
करना
शुरू
कर
दिया
था।
उनको
ताने
मारे
जाते
थे।
ज्योति
सिंह
ने
पवन
सिंह
की
मां
पर
भी
आरोप
लगाए
हैं।
ज्योति
ने
शिकायत
में
कहा
है
कि
उनकी
मां
ने
उन्हें
50
लाख
रुपये
दिए
थे
जो
उनकी
सास
ने
ले
लिए
थे।
ज्योति
की
सास
उसे
गालियां
भी
देती
थीं।

अबॉर्शन
के
लिए
दी
जाती
थीं
दवाइयां
ज्योति
सिंह
ने
बताया
कि
पवन
सिंह
और
उनके
परिवार
वालों
ने
उन्हें
मानसिक
रूप
से
प्रताड़ित
किया
है।
इसके
अलावा
ज्योति
को
सुसाइड
करने
के
लिए
भी
उकसाया
गया
है
।
ज्योति
के
अनुसार
जब
वह
प्रेग्नेंट
थीं,
तब
उनको
मिसकैरिज
करने
वाली
दवाइयां
दी
गई
थीं।
ज्योति
ने
पवन
सिंह
पर
आरोप
लगाया
है
कि
वह
उनको
शराब
के
नशे
में
गालियां
देते
थे।
उनके
साथ
बुरा
व्यवहार
करते
थे।

पवन
सिंह
की
पहली
पत्नी
ने
कर
लिया
था
सुसाइड
ज्योति
का
कहना
है
कि
वो
ये
सारी
बातें
हवा
में
नहीं
कह
रही
हैं।
उनके
पास
सभी
आरोपों
के
सबूत
हैं।
पवन
सिंह
ज्योति
से
मर्सिडीज
कार
खरीदने
के
लिए
कह
रहे
थे।
वह
ज्योति
पर
प्रेशर
बना
रहे
थे
ताकि
वह
अने
मायके
वालों
से
कहकर
अपने
पति
पवन
सिंह
को
महंगी
कार
दिलवा
सकें।
आपको
बता
दें
कि
ज्योति
सिंह
से
पहले
पवन
सिंह
ने
नीलम
सिंह
के
साथ
शादी
की
थी।
शादी
के
6
महीने
बाद
ही
पवन
सिंह
की
पहली
पत्नी
ने
सुसाइड
कर
लिया
था।
इसके
बाद
वो
भोजपुरी
एक्ट्रेस
अक्षरा
सिंह
के
साथ
रिलेशनशिप
में
आए।
लेकिन
अचानक
ही
ज्योति
सिंह
से
शादी
कर
ली।

5
नवंबर
को
पवन
सिंह
कोर्ट
में
होंगे
पेश
ज्योति
सिंह
ने
कोर्ट
में
याचिका
दायर
कर
पवन
सिंह
से
मुआवजा
मांगा
है।
जानकारी
के
अनुसार
ज्योति
ने
गत
22
अप्रैल
को
बलिया
के
फैमिली
कोर्ट
में
एप्लीकेशन
दी
थी।
अब
इसी
पर
सुनवाई
के
लिए
पवन
सिंह
को
5
नवंबर
को
कोर्ट
में
पेश
होने
के
लिए
कहा
गया
है।
पवन
सिंह
की
दूसरी
पत्नी
ज्योति
सिंह
उत्तर
प्रदेश
के
बलिया
की
रहने
वाली
हैं।
ज्योति
सिंह
ने
फैशन
डिजाइनिंग
का
कोर्स
किया
हुआ
है।
पवन
सिंह
की
फैमिली
और
ज्योति
की
फैमिली
एक-दूसरे
को
अच्छे
से
जानते
थे।
इसलिए
पैरेंट्स
के
कहने
पर
दोनों
ने
शादी
कर
ली
थी।