मगरमच्छ के बाड़े से अंडा निकालने गया शख्स, एक ने खींची टांग, फिर 40 मगरमच्छों ने उड़ाई मांस की दावत

आज के समय में कई लोग खतरनाक जानवरों को पालने का शौक रखते हैं. इन जानवरों को लोग बच्चे की तरह पालते हैं. लेकिन इसके बाद भी कई बार ये जानवर अपने नेचर के मुताबिक़, मालिकों पर ही अटैक कर देते हैं. कंबोडिया में रहने वाले एक शख्स ने बचपन से ही अपने घर के फार्म में मगरमच्छों के बीच जिंदगी जी थी. उसके पिता भी इन मगरमच्छों को पालते थे. लेकिन शख्स को क्या पता था कि एक दिन उसकी जान यही जानवर ले लेंगे.

कंबोडिया की राजधानी Phnom Penh से 160 मील दूर Siem Reap में रहने वाले लुआं नम की जान चालीस मगरमच्छों ने ले ली. ये सारे मगरमच्छ उसके घर के फार्म में रहते थे. हादसा तब हुआ जब लुआं उनके बाड़े में गया. इस दौरान एक मगरमच्छ ने उसका पैर खींचकर उसे अंदर गिरा दिया. इसके बाद करीब चालीस मगरमच्छ वहां आ गए और उसे नोचकर खा गए.

अलग कर रहा था अंडा
72 साल का लुआं अपने रेप्टाइल फार्म में मगरमच्छों को पालता था. ये उसका फैमिली फार्म था. बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब लुआं बाड़े में एक मगरमच्छ के पास से उसका अंडा लेने की कोशिश कर रहा था. अपने अंडे को ले जाता देख मगरमच्छ को गुस्सा आ गया और उसने लुआं के पैर पर हमला कर दिया. जैसे ही मगरमच्छ ने लुआं को बाड़े में खींचा, वहां करीब चालीस से अधिक मगरमच्छ आ गए. उन्होंने लुआं को बुरी तरह नोचकर मार डाला.

किसी ने चबाया पैर तो किसी ने हाथ

चीखने पर भी नहीं आया कोई
लुआं ने इस अटैक के बाद वहां मौजूद एक लकड़ी से मगरमच्छों को भगाने की कोशिश की. लेकिन उसकी सारी कोशिश नाकामयाब हो गई. मगरमच्छ खींचते हुए उसे बाड़े के एकदम अंदर ले गया. इसके बाद चालीस से अधिक जानवरों ने मिलकर उसे नोच खाया. मौके पर पहुंची पुलिस को खौफनाक मंजर देखने के लिए मिला. एक मगरमच्छ के मुंह में उसके सैंडल थे. एक के मुंह में लुआं का हाथ था. पुलिस ने मौके से सारे मगरमच्छों को हटाने के बाद लुआं की बिखरी बॉडी को समेटा. बता दें की साउथ ईस्ट एशिया में मगरमच्छों के मीट, स्किन और अंडे का काफी बड़ा बिजनेस है. इसकी वजह से वहां मगरमच्छ पालन जोर-शोर से चलता है.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.