रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के तमाम किस्से दुनियाभर में मशहूर हैं. जब भी यह किस्से लोगों के सामने आए हैं हैरान कर दिए हैं. ऐसी ही कुछ कहानी इस बार भी सामने आई है. उनके एक दोस्त ने मछली पकड़ने के लिए फिनलैंड में 26 करोड़ का फिशिंग विला बनवा दिया. उन्हें आशा थी कि पुतिन यहां आएंगे और मछली पकड़ेंगे, लेकिन जब उन्हें निराशा हाथ लगी तो विला तब वह हाल किया कि कोई भी देखकर हैरान रह जाएगा.
द इनसाइडर के मुताबिक, दक्षिण पूर्व फिनलैंड में साइमा झील के तट पर यह घर मौजूद है. तीन मंजिला इस विला में लिफ्ट, वाइन सेलर, अंडरग्राउंड गैरेज, सॉना, पर्सनल स्विमिंग पूल, बिलियर्ड रूम, ऑफिस और आठ टायलेट हैं. अंदर मचान जहां से मछली पकड़ी जा सके. एक सीढ़ी, केबल, रेफ्रिजरेटर और एक अनइंस्टॉल किया हुआ बाथटब. वहां एक कार्डबोर्ड पर लिखा है, मेरी अनुमति के बिना कुछ मत छुओ. सबकुछ टूटा हुआ पड़ा है.
दुनिया का सबसे महंगा फिशिंग विला
विला को लेनिनग्राद स्टेट यूनिवर्सिटी में पुतिन के एक पुराने सहपाठी विक्टर खमारिन ने बनवाया था. इस पर उन्होंने 3.2 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 26 करोड़ रुपये खर्च किए थे. यह शायद दुनिया का सबसे महंगा फिशिंग विला होगा. फोर्ब्स के अनुसार, खमारिन रूस की सबसे बड़ी पनबिजली कंपनी के जनरल डायरेक्टर हैं और उन्होंने पुतिन की चचेरी बहन से शादी की है. यह बिल्कुल स्पष्ट नहीं है कि निर्माण कब हुआ, लेकिन यह जुलाई 2017 से पहले का इसके बताया जा रहा है. तब पुतिन फिनलैंड पहुंचे थे. खमारिन को उम्मीद थी कि वह यहां आएंगे. लेकिन आखिरकार पुतिन नहीं पहुंचे. तब से यह घर यूं ही बेकार है.
रोक दिया था निर्माण
पुतिन की टीम के लोग विला पहुंचे थे, और देखकर वहां काम कर रहे मजदूरों को निर्माण तुरंत रोकने के लिए कहा था. क्योंकि पुतिन ने साफ कह दिया था कि वे कभी भी इस जगह नहीं जाएंगे. तब से यह हवेली यूं ही बेकार है. बताया जाता है कि यहीं से कुछ दूरी पर एक और विला है. रूस में विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी का दावा है कि पुतिन छुट्टी मनाने वहां अक्सर जाया करते हैं. वहां हवेली है, जिसमें हेलीपैड भी है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 22, 2023, 16:35 IST