किसी भी महिला के लिए प्रेग्नेंट होना सबसे बड़ी खुशी की बात है. लेकिन सोचिए अगर एक प्रेग्नेंसी के दौरान ही दूसरी प्रेग्नेंसी होने की खबर मिले तो होगी न हैरानी वाली बात. ब्रिटेन की रहने वाली सोफी स्मॉल के साथ यही हुआ. एक महीने में ही वह दो बार प्रेग्नेंट हो गईं. बाद में उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों बच्चों को अलग-अलग टाइम पर कंसीव किया है. यह बेहद दुर्लभ मामला है.
सोफी बताती हैं कि जब वह पहली बार प्रेग्नेंट हुईं तो सिर में काफी तेज दर्द होने लगा था. शरीर में तरह तरह की बीमारियां होने लगीं. हालत इतनी खराब हो गई कि सात हफ्ते में आठ बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. 120 घंटे तक ड्रिप लगी. बाद में टेस्ट किया तो प्रेग्नेंट थी. हालांकि, डॉक्टरों ने कुछ और भी देखा. उन्होंने तुरंत स्कैन कराने की सलाह दी. पता चला कि उनके गर्भ में एक नहीं दो बच्चे पल रहे हैं. डॉक्टर यह देखकर हैरान रह गए कि दोनों का आकार अलग-अलग था. उम्र अलग-अलग नजर आ रही थी.
दरअसल यह एक सुपरफेटेशन
29वें हफ्ते तक डॉक्टरों ने इंतजार किया कि शायद एक तरह का शरीर हो जाए लेकिन नहीं हुआ. पहला बच्चा जल्दी होने वाला था, लेकिन इससे दूसरे बच्चे के जीवन पर खतरा नजर आ रहा था. क्योंकि वह अभी मेच्योर नहीं हुआ था. यह देखते हुए डॉक्टरों ने दवाइयों का इस्तेमाल कर पहले बच्चे के जन्म में देरी को कुछ दिनों के लिए टाल दिया. जब दोनों बेटियों का जन्म हुआ तब जाकर डॉक्टरों को एहसास हुआ कि दरअसल यह एक सुपरफेटेशन है. इसमें पहली गर्भावस्था के कुछ दिनों या हफ्तों बाद दूसरी प्रेग्नेंसी हो जाती है. हालांकि, इस तरह पैदा हुए बच्चे आधिकारिक तौर पर जुड़वां नहीं होते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, प्रेग्नेंसी के समय फिजिकल रिलेशन बनाने से ऐसी स्थिति होती है. या फिर कई बार ऐसा होता है कि फर्टिलाइजेशन बाद में होता है.
मेडिकल साइंस के इतिहास में कुछ ही ऐसे मामले
डॉक्टरों ने कहा, यह बेहद दुर्लभ मामला है. मेडिकल साइंस के इतिहास में अब तक कुछ ही ऐसे मामले सामने आए हैं. ब्रिटेन, इटली औ कनाडा में सुपरफेटेशन के कुछ मामले दर्ज किए गए हैं. खास बात, इसका निदान करना मुश्किल है क्योंकि गर्भ में दो भ्रूणों की उपस्थिति को आमतौर पर जुड़वा माना जाता है. किसी को भी हटाने का मतलब दूसरे बच्चे के जीवन को खतरे में डालना होगा. डॉक्टरों के मुताबिक, जब वे पैदा हुए थे, तो उन दोनों के बीच 35 प्रतिशत की वृद्धि का अंतर था, जो कि बहुत बड़ा था. इसलिए भी यह मुश्किल चुनौती थी. बेटी डार्सी 32 सप्ताह की थी जबकि होली 36 सप्ताह की तब तक हो चुकी थी. दोनों के वजन में 2.7 किलो का अंतर था. इसकी वजह से कुछ विकृतियां भी आईं. होली सेरेब्रल पाल्सी के साथ पैदा हुई थी, जो उसके शरीर के दाहिने हिस्से को प्रभावित करती है, डार्सी के पेट की परत ठीक से विकसित नहीं हुई थी.
.
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 22, 2023, 17:43 IST