मराठी फिल्म वेडात मराठे वीर दौडले सात के सेट से बुरी खबर सामने आ रही है। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक 19 साल का युवक पहाड़ी से नीचे गिरा, जिसके बाद उसे गंभीर चोटें आईं।
Entertainment
oi-Kusum Bhatt

Accident
during
Marathi
Film
shooting:
बॉलीवुड
डायरेक्टर
महेश
मांजरेकर
की
मराठी
फिल्म
वेडात
मराठे
वीर
दौडले
सात
के
सेट
से
एक
बुरी
खबर
सामने
आ
रही
है।
फिल्म
की
शूटिंग
के
दौरान
एक
19
साल
का
लड़का
सज्जा
कोठी
के
पास
एक
पहाड़
से
100
की
ऊंचाई
से
गिर
गया।
जानकारी
के
मुताबिक
लड़के
के
सिर
और
छाती
पर
काफी
चोट
आई
है
और
उसकी
हालत
भी
गंभीर
बताई
जा
रही
है।
नागेश
खोबरे
नाम
का
ये
लड़का
सोलापुर
का
निवासी
है।
बताया
जा
रहा
है
कि
100
फुट
गहराई
में
गिरने
के
बाद
लड़के
की
हालत
काफी
गंभीर
बनी
हुतई
है
और
उसे
कोल्हापुर
के
जिला
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
है।
बताते
चलें
कि
पिछले
कई
दिनों
से
पन्हाला
में
महेश
मांजरेकर
की
मराठी
फिल्म
की
शूटिंग
चल
रही
है।
वेडात
मराठे
वीर
दौडले
सात
की
शूटिंग
सज्जा
कोठी
इलाके
में
शनिवार
को
8:30
बजे
शुरू
हुई।
जिस
युवक
को
शूटिंग
के
दौरान
गंभीर
चोट
लगी,
उसे
घोड़ों
की
देखभाल
के
लिए
लाया
गया
था।
वो
एक
पहाड़ी
के
कोने
में
खड़ा
होकर
मोबाइल
पर
बात
कर
रहा
था।
100
फुट
नीचे
गिरने
के
बाद
नागेश
को
गंभीर
चोटें
आईं।
नागेश
के
सिर
और
सीने
में
काफी
चोट
लगी,
जिसके
बाद
उन्हें
कोल्हापुर
के
सरकारी
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
था।
लेकिन
फिर
बाद
में
उनकी
हालत
बिगड़ती
देखकर
उन्हें
प्राइवेट
अस्पताल
में
रेफर
कर
दिया
गया।
रिपोर्ट
मे
कहा
गया
कि
शूटिंग
के
दौरान
लाए
घोड़ों
की
देखभाल
में
नागेश
जुटा
था,
जिस
दौरान
ये
हादसा
हुआ।
पन्हाला
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
लेकिन
मामले
को
लेकर
पुलिस
ने
कोई
खास
जानकारी
नहीं
दी।
Recommended
Video
बिजनौर:ट्रैक्टर
की
चपेट
में
आकर
कार
हुई
क्षतिग्रस्त,सात
लोग
घायल
English summary
19 years old boy met with an accident while mahesh Manjrekar film shooting