मात्र 5000 रुपये में इस लड़की ने की तीन देशों की यात्रा, आप भी कर सकते हैं ये काम

हाल ही में सबीना नाम की एक महिला ने तीन देशों की यात्रा का अपना जो बजट बताया, उसे जानने के बाद लोग बेहद हैरानी जता रहे हैं।

Bizarre

oi-Kusum Bhatt

Google Oneindia News
Girl travel 3 countries


Girl
Travels
World:

घूमने
के
शौकीन
लोग
अकसर
अपने
शौक
पूरे
करने
का
सस्ता
जुगाड़
निकाल
ही
लेते
हैं।
कई
बार
लोग
इतने
कम
पैसों
में
घूम
लेते
हैं
कि
यकीन
कर
पाना
ही
मुश्किल
हो
जाए।
लेकिन
हाल
ही
में
एक
लड़की
ने
जब
तीन
देशों
की
यात्रा
का
अपना
बजट
बताया,
तो
लोग
भी
हैरान
रह
गए।

आपको
जानकर
हैरानी
होगी
कि
सबीना
नाम
की
एक
लड़की
मात्र
5000
रुपये
में
तीन
देशों
की
यात्रा
कर
आई।
सबीना
ने

सिर्फ
अपनी
यात्रा
का
बजट
बताकर
सबको
हैरान
किया
है
बल्कि
उन्होंने
इस
जर्नी
में
लगी
पाई-पाई
का
भी
हिसाब
दिया
है।

29
साल
की
सबीना
ने
आयरलैंड
से
डबलिन
के
लिए
£12.99
यानी
1300
रुपये
की
फ्लाइट
ली
थी।
इसके
बाद
दो
दिन
उन्होंने
डबलिन
में
बिताए।
इसके
बाद
फ्रांस
के
मार्सैय
शहर
के
लिए
£17.38
यानी
1700
रुपये
की
फ्लाइट
ली।
इसके
बाद
सबीना
ने
स्पेन
के
पामा
के
लिए
£16
यानी
1600
रुपये
की
फ्लाइट
ली।
ऐसे
में
फ्लाइट
का
खर्चा
सबीना
का
बेहद
कम
बैठा।
हालांकि,
घूमने
फिरने
और
रहने
के
खर्चों
को
जोड़ा
जाए
तो
सबीना
ने
कुल
£613.83
यानी
कि
लगभग
63,000
रुपये
खर्चा
किया।

वैसे
देखा
जाए
तो
तीन
देशों
की
यात्रा
के
लिए
इतना
पैसा
काफी
कम
है।
ऐसे
में
सबीना
को
ये
भी
लगता
है
कि
वे
अपना
और
भी
खर्चा
बचा
सकती
थीं।
The
Sun
की
खबर
के
मुताबिक,
ईस्ट
लंदन
की
कंटेंट
क्रिएटर
सबीना
ने
कहा
कि
मुझे
बहुत
से
लोग
कहते
हैं
कि
वे
ट्रैवल
तो
करना
चाहते
हैं
लेकिन
इतना
खर्चा
नहीं
उठा
सकते।
ऐसे
में
मेरे
दिमाग
में
ख्याल
आया
कि
किसी
नए
देश
के
लिए
सस्ते
में
फ्लाइट
ली
जाए।

सबीना
कहती
हैं
कि
मैं
शहरों
में
पैदल
घूमी।
मैं
दिखाना
चाहती
थी
कि
एक
महिला
के
तौर
पर
अपने
दम
पर
यात्रा
करना
कैसा
होता
है।
सबीना
ने
कहा
कि
हर
जगह
का
राष्ट्रीय
व्यंजन
मुझे
खाना
था।
साथ
ही
मुझे
वहां
के
इतिहास
के
बारे
में
भी
पता
करना
था।

बताते
चलें
कि
सबीना
को
अंग्रेजी
के
साथ-साथ
फ्रेंच
भी
काफी
अच्छी
तरह
से
बोलनी
आती
है।
ऐसे
में
काफी
चीजें
उनके
लिए
आसान
हो
गईं।
उन्होंने
कहा
कि
वे
सिर्फ
ये
साबित
करना
चाहती
थीं
कि
ट्रिप
सस्ते
में
भी
की
जा
सकती
थी।
सबीना
को
अकेले
यात्रा
करना
बहुत
अच्छा
लगता
है।

ये भी पढ़ें: LinkedIn की नौकरी छोड़कर महिला ने किया दुनिया घूमने का फैसला, ऐसे शुरू हुई जर्नीये
भी
पढ़ें:
LinkedIn
की
नौकरी
छोड़कर
महिला
ने
किया
दुनिया
घूमने
का
फैसला,
ऐसे
शुरू
हुई
जर्नी

English summary

Girl travel 3 countries for 5000 rupees know the tricks she followed

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.