मान सरकार जनता की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध: मंत्री अनमोल गगन

मंत्री अनमोल गगन ने कहा कि मान सरकार जनता की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Samachar

oi-Love Gaur

Google Oneindia News
Punjab Government


चंडीगढ़:

पंजाब
के
शिकायत
निवारण,
पर्यटन
और
सांस्कृतिक
मामले,
लेबर,
निवेश
प्रोत्साहन
और
आतिथ्य
मंत्री
अनमोल
गगन
मान
ने
कहा
कि
पंजाब
सरकार
लोगों
की
सभी
समस्याएँ
हल
करने
के
लिए
पूरी
तरह
से
प्रतिबद्ध
है।
उन्होंने
कहा
विकास
के
कार्यों
में
फंड
की
कोई
कमी
नहीं
आने
दी
जायेगी।
आज
हलका
खरड़
के
अलग-अलग
गाँवों
के
लोगों
की
मुश्किलें
सुनते
हुए
उन्होंने
कहा
कि
पंजाब
सरकार
ने
राज्य
के
विकास
के
लिए
नए
युग
की
शुरआत
की
और
विकास
के
रास्ते
में
आने
वाली
सभी
मुश्किलों
को
दूर
किया
जा
रहा
है।
आज
खरड़
ब्लॉक
के
सवाड़ा
में
लगाए
गए
कैंप
के
दौरान
उन्होंने
गब्बे
माजरा,
मगर,
रसनहेड़ी,
नंगल
फैजग़ढ़
और
सवाड़ा
के
गाँवों
के
लोगों
की
मुश्किलें
सुनी
और
उनको
जल्दी
हल
करने
का
भरोसा
दिया।

इस
मौके
पर
उन्होंने
अलग-अलग
विभागों
के
अधिकारियों
को
मौके
पर
ही
ज़रुरी
दिशा-निर्देश
भी
जारी
किये।
लोगों
की
मुश्किलों
के
हल
के
लिए
लगाए
कैंपों
को
संबोधित
करते
हुए
उन्होंने
कहा
कि
लोगों
की
मुश्किलों
का
हल
करना
राज्य
सरकार
की
प्राथमिकता
है
और
सरकार
द्वारा
लोगों
के
कल्याण
के
लिए
अलग-अलग
योजनाएँ
शुरू
की
गई
हैं।
उन्होंने
पंजाब
सरकार
द्वारा
दी
जा
रही
सुविधाओं
का
अधिक
से
अधिक
फ़ायदा
उठाने
की
लोगों
से
अपील
भी
की।

अनमोल
गगन
मान
ने
गाँवों
के
विकास
में
लोगों
को
बढ़-चढक़र
अपनी
भूमिका
निभाने
की
अपील
की।
इसी
दौरान
उन्होंने
लोगों
को
पक्षवाद
से
ऊपर
उठने
और
विकास
कार्यों
पर
नजऱ
रखने
के
लिए
भी
कहा,
जिससे
विकास
कार्यों
में
कोई
भी
त्रुटि

रहे
और
विकास
सम्बन्धित
सभी
काम
निर्धारित
मापदण्डों
के
अनुसार
हो
सकें।
उन्होंने
लोगों
की
समस्याओं
के
मद्देनजऱ
ज़रूरत
के
अनुसार
बसों
के
रूट
चलाए
जाने
का
भी
लोगों
को
भरोसा
दिया।
उन्होंने
सरकारी
योजनाओं
को
लागू
करने
के
लिए
लोगों
से
सहयोग
की
माँग
की।
मंत्री
ने
कहा
कि
राज्य
के
विकास
के
लिए
लोगों
की
भूमिका
अहम
है
और
उनके
सहयोग
के
साथ
ही
राज्य
को
अलग-अलग
समस्याएँ
से
निजात
दिलाया
जा
सकता
है।

पंजाब की मान सरकार ने अपने अधिकतर वादे एक साल के अंदर पूरे किए: मंत्री मीत हेयरपंजाब
की
मान
सरकार
ने
अपने
अधिकतर
वादे
एक
साल
के
अंदर
पूरे
किए:
मंत्री
मीत
हेयर

माजरी
ब्लॉक
के
गाँव
सोहाली,
नंगलिया,
रकौली
और
शाहपुर
और
आस-पास
के
गाँवों
के
लोगों
की
समस्याएँ
सुनने
के
लिए
लगाए
गए
कैंप
के
दौरान
कैबिनेट
मंत्री
ने
लेबर
कार्ड
सम्बन्धी
सुविधाओं
के
बारे
में
भी
लोगों
को
जागरूक
किया।
उन्होंने
कहा
कि
लेबर
कार्डों
के
द्वारा
लोगों
को
इलाज
के
लिए
वित्तीय
मदद
मिलती
है
और
इसके
साथ
ही
शगुन
स्कीम,
विद्यार्थियों
के
लिए
स्कॉलरशिप
के
अलावा
और
भी
कई
तरह
की
सुविधाएँ
प्रदान
की
जाती
हैं।
उन्होंने
जरूरतमंद
लोगों
को
जॉब
कार्ड
बनाने
की
अपील
की,
जिससे
वह
मनरेगा
सम्बन्धित
स्कीमों
का
लाभ
ले
सकें।
इन
कैंपों
के
दौरान
मुफ़्त
मेडिकल
सुविधा,
रोजग़ार
के
लिए
रजिस्ट्रेशन,
जॉब
कार्ड
के
अलावा
आधार
कार्ड
बनाने,
विधवा
पैंशन,
बुढ़ापा
पैंशन,
अपंगता
पैंशन
आदि
सुविधाएँ
मुहैया
करवाने
सम्बन्धी
कार्यवाही
की
गई।
इस
मौके
पर
एस.डी.एम
खरड़
रविन्दर
सिंह
के
अलावा
अलग-अलग
विभागों
के
अधिकारी
भी
उपस्थित
थे।

English summary

Minister Anmol Gagan said that mann government is committed to solving people problems

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.