अगर कोई आपसे कहे कि सिर्फ मास्क उतार दो और 80 लाख रुपये आपको मिलेंगे. आप चौंकेंगे, और शायद अंतिम फैसला यही लेंगे कि कुछ देर मास्क उतारने से क्या ही हो जाएगा. इतने पैसे तो मिल जाएंगे. पर एक महिला ने यह ऑफर ठुकरा दिया. आप सोच रहे होंगे कि मजाक में किसी ने कह दिया होगा, लेकिन यह मजाक नहीं था. यह ऑफर अमेरिकी उद्योगपति और दिग्गज टेक टाइकून में से एक स्टीव किर्च ने दिया था. उस समय किर्च प्लेन में सफर कर रहे थे. स्टीव ने खुद यह घटना ट्विटर पर शेयर की है.
स्टीव किर्च ने ट्वीट किया, मैं डेल्टा फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में सफर कर रहा था. बगल में मेरे एक महिला बैठी हुई थीं. वह मास्क पहने हुई थीं. मैंने उनको कहा कि मास्क पहनने का कोई फायदा नहीं. आप यात्रा के दौरान मास्क उतार दीजिए. महिला ने इनकार कर दिया. इसके बाद मैने कई तरह से उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानीं. मैंने उन्हें ऑफर दे डाला. कहा, अगर आप मास्क उतार देंगी तो मैं आपको 100,000 डॉलर (82 लाख रुपये) दूंगा. महिला ने यह ऑफर ठुकरा दिया. मैनें उन्हें बताया कि यह मजाक नहीं है. अपना परिचय भी दिया लेकिन महिला ने मेरी बात को अनसुना कर दिया. स्टीव ने यह भी बताया कि वह महिला एक फार्मा कंपनी में काम करती थीं.
I am on board a Delta flight right now. The person sitting next to me in first class refused $100,000 to remove her mask for the entire flight. No joke. This was after I explained they don’t work. She works for a pharma company. pic.twitter.com/Q8Hwzhkmxf
— Steve Kirsch (@stkirsch) March 10, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 16:28 IST