किसकी जगह आए जॉर्डन
मुंबई इंडियंस इस सीजन तेज गेंदबाजों की फिटनेस से जूझ रही है। जसप्रीत बुमराह पूरे सीजन से बाहर हैं। झे रिचर्डसन भी लीग में नहीं खेल रहे हैं। जोफ्रा आर्चर के साथ भी फिटनेस की समस्या है। उन्होंने अभी तक दो ही मैच खेले हैं। वहीं अन्य गेंदबाजों की खूब कुटाई हो रही है। पिछले दो मैच में मुंबई की टीम ने 200+ रन खर्च किये हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि जॉर्डन किस खिलाड़ी की जगह मुंबई टीम में आए हैं। आईपीएल या फ्रेंचाइजी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।
34 साल के वर्ल्ड चैंपियन तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने 28 पारियों में 30.85 के औसत और 9.32 की इकॉनमी से 27 आईपीएल विकेट लिए हैं। जॉर्डन आखिरी बार आईपीएल में 2022 में सुपर किंग्स के लिए खेले थे, जहां उन्होंने चार मैचों में दो विकेट लिए थे। कैरेबियन मूल के इस इंग्लिश क्रिकेटर के पास टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव है। 302 मैचों में वह 315 विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड के लिए 87 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 96 विकेट हैं।
राजस्थान रॉयल्स के वीडियो में दिखे
क्रिस जॉर्डन मुंबई इंडियंस के कैंप में शामिल हो चुके हैं, लेकिन इसके बारे में जानकारी बाहर नहीं आई थी। रविवार की सुबह राजस्थान रॉयल्स ने रोहित शर्मा के बर्थडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसी वीडियो में क्रिस जॉर्डन दिखे। उसके बाद से ही पता चला कि जॉर्डन मुंबई इंडियंस से जुड़े हैं।