लंदन में राहुल गांधी के बयान के बाद सियासत गर्माई हुई है। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुझे तो उनके भारतीय होने में ही संदेह है।
India
oi-Love Gaur

Shivraj
Singh
Chouhan
Targets
Rahul
Gandhi:
कांग्रेस
नेता
राहुल
गांधी
के
लंदन
में
दिए
बयान
पर
राजनीति
गर्माई
हुई
है।
बीजेपी
के
नेता
लगातार
राहुल
गांधी
पर
निशाना
साध
रहे
हैं।
इसी
के
साथ
राहुल
गांधी
के
बयानों
को
भारत
के
खिलाफ
बता
रहे
हैं।
इसी
कड़ी
में
अब
मध्य
प्रदेश
के
मुख्यमंत्री
शिवराज
सिंह
चौहान
ने
राहुल
गांधी
पर
बड़ा
हमला
बोला
है।
शिवराज
सिंह
ने
राहुल
गांधी
के
भारतीय
होने
पर
भी
सवाल
उठा
दिए
हैं।
‘राहुल
गांधी
अपरिपक्व
नेता
हैं’
कर्नाटक
में
चुनाव
प्रचार
के
दौरान
न्यूज
एजेंसी
एएनआई
से
बात
करते
हुए
एमपी
सीएम
चौहान
ने
कहा
कि
मुझे
लगता
था
कि
राहुल
गांधी
अपरिपक्व
नेता
हैं,
उनकी
मानसिक
आयु
5
साल
से
ही
कम
लगती
थी,
लेकिन
जिस
प्रकार
से
उन्होंने
विदेश
जाकर
आलोचना
की
है
यह
देश
की
प्रतिष्ठा
को
मिट्टी
में
मिलाने
का
काम
किया
है।
मुझे
तो
उनके
भारतीय
होने
में
ही
संदेह
है।
‘वह
एक
सच्चे
भारतीय
नहीं
हैं,
मुझे
संदेह
है’
अपने
बयान
में
उन्होंने
कहा
कि,
“मुझे
लगता
था
कि
राहुल
गांधी
एक
अपरिपक्व
नेता
हैं,
उनकी
मानसिक
उम्र
पांच
साल
की
उम्र
से
कम
लगती
थी।
लेकिन
इस
बार
जिस
तरह
से
उन्होंने
हमारे
देश
की
आलोचना
की
है।
वह
एक
सच्चे
भारतीय
नहीं
हैं।
मुझे
संदेह
है।’
उन्होंने
आगे
कहा,
“मैं
अमेरिका
गया
था
जब
मनमोहन
सिंह
हमारे
प्रधानमंत्री
थे।
मुझसे
पूछा
गया
था
कि
क्या
वह
कम
उपलब्धि
हासिल
करने
वाले
हैं
और
मैंने
कहा,
‘नहीं,
वह
हमारे
पीएम
हैं
और
हमारा
गौरव
हैं।”
कर्नाटक
में
कांग्रेस
पर
शिवराज
का
हमला
वहीं
इससे
पहले
एक
जनसभा
को
संबोधित
करते
हुए
चौहान
ने
कहा
कि
राहुल
गांधी
विदेश
में
भारत
की
आलोचना
कर
रहे
थे।
जो
व्यक्ति
दूसरे
देश
में
अपने
देश
की
आलोचना
करे
क्या
वो
देशभक्त
हो
सकता
है?
संसद
में
या
बाहर
बोल
नहीं
सकते
और
दुनिया
में
भारत
की
बुराई
कर
रहे
हैं।
कांग्रेस
ने
देश
को
कहां
से
कहां
पहुंचा
दिया।
‘मैंने
भारत
विरोधी
कुछ
भी
नहीं
बोला’,
माफी
की
मांग
के
बीच
संसद
पहुंचे
राहुल
गांधी
राहुल
गांधी
पर
शिवराज
सिंह
की
यह
टिप्पणी
कर्नाटक
में
चुनाव
प्रचार
के
दौरान
की
गईं,
जहां
इस
साल
विधानसभा
चुनाव
होने
हैं
और
सत्तारूढ़
भाजपा
को
कांग्रेस
से
चुनौती
का
सामना
करना
पड़
रहा
है।
आपको
बता
दें
कि
ब्रिटेन
की
कैंब्रिज
यूनिवर्सिटी
में
राहुल
गांधी
के
भाषण
और
लंदन
में
दिए
बयान
के
बाद
बीजेपी
लगातार
उन
पर
निशाना
साध
रही
है।
Recommended
Video
Rahul
Gandhi
का
Adani
Issue
को
लेकर
PM
Narendra
Modi
पर
हमला-
सरकार
डरी
हुई
है
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
MP cm Shivraj Singh Chouhan targets congress Rahul Gandhi for london speech