मुस्लिम पिता ने बेटी के लिए मंगवाया मछली वाला बर्गर, रेस्त्रां ने परोस दिया सूअर का मांस, मजहब भ्रष्ट होते ही भड़का शख्स

14दुनिया के हर शख्स के लिए उसका धर्म महत्वपूर्ण होता है. हर धर्म के नियम और कायदे अलग होते हैं. इन्हें फॉलो ना करने से कई तरह के पाप लगने का जिक्र भी किया जाता है. हिंदू हो या मुस्लिम, सिख हो या ईसाई, सभी धर्म के अलग-अलग नियम होते हैं. हर धर्म के लोग इनका कड़ाई से पालन करते हैं. उनका मानना है कि इन नियमों को अगर तोड़ा जाए तो पाप लगता है और उसके बाद भगवान की तरफ से तकलीफें मिलती है.

हाल ही में इंग्लैंड के वालसल में रहने वाले एक शख्स ने मैकडॉनल्ड्स पर उसका मजहब भ्रष्ट करने का आरोप लगाया है. उसने इस फ़ूड चेन पर उसकी बेटी को मछली की जगह सूअर के मांस का बर्गर परोसने का आरोप लगाया. बच्ची अपने पिता के साथ फ़ूड चेन गई थी. वहां उसने फिलेट-ओ-फिश बर्गर ऑर्डर किया. लेकिन उसे जो बर्गर परोसा गया उसमें सूअर का मांस था. सूअर का मीट इस्लाम में वर्जित है.

आधा खाने के बाद पड़ी नजर
बच्ची को रेस्त्रां ने बेकन बर्गर सर्व किया. बच्ची आराम से उसे फिश बर्गर समझ खाती रही. जब उसने आधा बर्गर खा लिया, तब उसकी नजर अंदर डाले गए मीट के टुकड़े पर पड़ी. ये मछली जैसा नजर नहीं आ रहा था. जब बच्ची ने उसे बाहर निकालकर देखा तो वो सूअर का मांस निकला. बच्ची ने इसकी जानकारी तुरंत अपने पिता को दी. जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया. शख्स का कहना है कि ये सीधे उसके मजहब पर अटैक था.

मैकडॉनल्ड्स ने तुरंत मांग ली माफ़ी

मैकडॉनल्ड्स ने मांगी माफ़ी
यूके के BlackCountryLive नाम के मीडिया चैनल से बातचीत में शख्स ने कहा कि उसकी बेटी के फिशबर्गर में सूअर का मांस मिला है. ये उसके धर्म और भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. वो चाहता है कि आगे से ऐसा किसी और के साथ ना हो. वहीं मामला सामने आने के बाद मैकडॉनल्ड्स ने तुरंत माफ़ी मांग ली. फ़ूड चेन के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक़, वो कस्टमर से माफ़ी मांगते हैं. उनकी कोशिश होती है कि सभी को सही ऑर्डर मिले. इसके लिए उनका ऑर्डर पिक करने का अपना तरीका है. लेकिन इस बार उनसे भारी गलती हो गई. वो इसे भविष्य में कभी नहीं दोहराएंगे.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.