आपने अक्सर लड़कियों को खूब मेकअप करते देखा होगा. उनकी मेकअप की कला हैरान करती है. कई बार सोशल मीडिया पर बहुत से मेकअप आर्टिस्ट्स के वीडियोज भी वायरल होते रहते हैं जिसमें वो किसी लड़की या शादी के लिए तैयार हो रही दुल्हन को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर देती हैं. पर इन दिनों एक जापानी शख्स अपनी मेकअप (Japanese Man makeup artist) की कला के चलते चर्चा में है. वो खुद को मेकअप से इस तरह बदल लेता है कि वो बिल्कुल अलग ही इंसान बना लेता है.
जापानी मेकअप आर्टिस्ट और ऑनलाइन इन्फ्लुएंसर हेटेनियन (Hatenyan) के पास एक खास योग्यता है जिसके भरोसे वो खुद को पूरी तरह से अलग इंसान बना लेता है. 22 वर्षीय हेटेनियन अपने गृह देश जापान में बहुत लोकप्रिय हैं. ट्विटर पर उनके लगभग 700,000 फॉलोअर्स हैं, और इंस्टाग्राम, टिकटॉक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर लाखों प्रशंसक हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता हाल ही में उनके एक ट्वीट के वायरल होने के बाद जापान की सीमाओं को पार कर दूसरे देशों में भी फैल गई.

शख्स अपने मेकअप से लड़कियों को बेवकूफ बनाता है और फिर फ्लर्टिंग करता है. (फोटो: hate_1207/Twitter)
असली-नकली में फर्क करना हुआ मुश्किल
इस ट्वीट में उन्होंने अपनी बिना मेकअप की फोटो पोस्ट की और साथ में मेकअप वाली तस्वीर शेयर की. दोनों में इतना फर्क था कि उन्हें पहचान पाना लगभग असंभव है. उन्होंने मेकअप करने की ये कला खुद से सीखी है और अपनी फोटोज पोस्ट कर सभी को हैरान करते हैं. उनके निचले होंठ के नीचे पीयर्सिंग के अलावा कोई और ऐसी चीज नहीं दिख रही है जिसके जरिए कहा जा सके कि वो दोनों एक ही व्यक्ति हैं.
मेकअप कर के लड़कियों से करते हैं फ्लर्ट
उन्होंने अपनी एक तस्वीर में बताया कि मेकअप की हुई फोटो को उन्होंने अपने टिंडर पर प्रोफाइल फोटो बनाया था. उसे देखकर लड़कियां उनकी ओर आकर्षित हो जाती थीं. एक बार वो लड़की के साथ डेट पर गए और फिर वो उसके घर चले गए. जब वो बाथरूम से मेकअप उतारकर बाहर आए तो लड़की डर गई और उसे उनके ऊपर गुस्सा आने लगा. उनकी कला इतनी कमाल की है कि कोई बता ही नहीं सकता है कि वो असल में कौन हैं.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 27, 2023, 12:16 IST