मैं, विराट, गिल, सूर्या… शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए क्या-क्या बहाने?

विशाखापट्टनम: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने नैसर्गिक खेलने के बजाय लगातार घुटने टेकने पर निराशा व्यक्त की, जिसके कारण टीम को यहां दूसरे वनडे में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में जीत से तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की और अब निर्णायक तीसरा वनडे 22 मार्च को चेन्नई में होगा। स्टार्क (53 रन देकर पांच विकेट) ने 109 वनडे पारियों में नौंवी बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया जिससे भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रन पर सिमट गयी और ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में बिना विकेट गंवाये यह लक्ष्य हासिल कर लिया।



कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि यह निश्चित रूप से कम स्कोर वाली पिच नहीं थी और भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा खेल नहीं दिखाया। उन्होंने कहा, ‘स्टार्क बेहतरीन गेंदबाज है। वह नयी गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिये इतने वर्षों से यह भूमिका निभा रहा है। वह अपनी काबिलियत के मुताबिक बेहतरीन गेंदबाजी करता है और हम उसके सामने लगातार विफल हो रहे हैं। हमें यह बात समझनी होगी और इसके अनुसार खेलना होगा।’

रोहित ने आगे कहा- हम विकेट गंवाते रहे और इससे हम वहां तक नहीं पहुंच सके जहां पहुंचना चाहते थे। हमने शुभमन को पहले ओवर में खो दिया, फिर मैंने और विराट ने तेजी से 30-35 रन बना लिए। लेकिन फिर मैंने अपना विकेट खो दिया और लगातार दो विकेट गर गए। जिससे हम बैक फुट पर आ गए। उस स्थिति से वापस आना हमेशा कठिन होता है।

रोहित ने अपनी बल्लेबाजों की विफलता पर कहा कि 117 रन का स्कोर बिलकुल भी चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं था। उन्होंने भी 15 गेंद में 13 रन का योगदान किया। उन्होंने कहा, ‘यह निराशाजनक है। इसमें कोई शक नहीं है। हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हम जानते थे कि यह स्कोर काफी नहीं है। यह बिलकुल भी 117 रन के स्कोर वाली पिच नहीं थी। किसी भी तरह से नहीं। हम अच्छा नहीं खेले।’

रोहित पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पहले वनडे में नहीं खेले थे जिसमें भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और घरेलू टीम को दबाव में ला दिया।

IND vs AUS: टीम इंडिया ने मैच शुरू होने के साथ ही डाल दिये थे हथियार, जानें क्या रहा दूसरे वनडे का टर्निंग पॉइंटIND vs AUS: विशाखापत्तनम में भारतीय बल्लेबाजों ने दोहराया 2012 वाला शर्मनाक रिकॉर्ड, पाक के सामने 11 साल पहले किया था निराशIND vs AUS: भारत की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट पहले 234 बॉल पहले हराया

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.