यूं टूटकर धूल में बदल गया सूरज से भी बड़ा तारा, टूटने से ठीक पहले की तस्वीर, NASA ने किया कैमरे में कैद

ब्रम्हांड का रहस्य अथाह है. यहां के बारे में जितनी भी जानकारी मिले, कम है. कई रहस्य और राज इस ब्रम्हांड में छिपे हुए हैं. जितने ग्रह और तारे आंखों के सामने नजर आते हैं, उससे कई अधिक छिपे हुए भी हैं. वैज्ञानिक आए दिन इस ब्रम्हांड के कई नए रहस्य लोगों के सामने लेकर आते हैं. हाल ही में नासा के एक टेलिस्कोप ने ऐसी तस्वीरें कैद की, जो बेहद खूबसूरत तो है ही, साथ ही काफी विरले भी हैं. ऐसा नजारा कैद कर पाना काफी मुश्किल है. लेकिन नासा के जेम्स वेब टेलिस्कोप ने ऐसा कर दिखाया.

सूरज से भी तीस गुना बड़े तारे में जब विस्फोट हुआ, तो कैमरे ने उसे कैद कर लिया. कई तरह के गैस और कॉस्मिक डस्ट के बाहर निकलने के साथ ही इस तारे का अंत हुआ. अब ये बड़ा सा तारा सुपरनोवा बन चुका है. तारे के मरने से ठीक पहले का मोमेंट कैमरे में कैद हो गया. टेलिस्कोप में लगा कैमरा आज से नहीं, बल्कि 2021 से ही इस तारे पर नजर रखे हुआ था. बताया जा रहा है कि जारी तस्वीरें जून 2022 की है. लेकिन अब जाकर इसे रिलीज किया गया है.

ऐसा था नजारा
इस स्टार, जिसका नाम WR 124 था, पृथ्वी से 15 हजार लाइट ईयर की दुरी पर था. जब इसमें विस्फोट हुआ, तब आसपास आग से भरे गैस और स्पेस में धूल भर गई. जब एक तारा अपने ऊपरी सतह को छोड़ देता है तब उसमें विस्फोट होता है और वो तारा सुपरनोवा बन जाता है. इस वेब टेलिस्कोप ने तारे के टूटने की इमेज को हाइ रेसोल्यूशन क्वालिटी में कैद किया. इसी टेलिस्कोप के जुड़वा हुबल टेलिस्कोप ने भी इस मोमेंट को कैद किया था. लेकिन वो सिर्फ आग का एक गोला कैद कर पाया था.

स्पेस में बिखरा ढेर सारा मलबा

छोटी थी जिंदगी
वैज्ञानिकों ने बताया कि WR124 सूरज से 30 गुना ज्यादा बड़ा था. लेकिन उसकी जिंदगी छोटी थी. जो तारा जितना बड़ा होता है उसकी लाइफ शेल्फ उतनी कम होती है. ये तारे आखिर में सुपरनोवा बन जाते हैं. इसमें विस्फोट होता है तो ढेर सारे तरह के गैस और धूल स्पेस में भर जाते हैं. इस तारे ने अपने टूटने पर इतना मटेरियल स्पेस में छोड़ा है जिससे सूरज की तरह 10 और तारे बन जाएं.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.