केजरीवाल ने सभी उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं माफी चाहूंगा कि आपसे मिलने लखनऊ नहीं आ सका, क्योंकि दिल्ली में आजकल प्रधानमंत्री ने कुछ ज्यादा ही उठा-पटक कर रखी है,
Samachar
oi-Ashutosh Tiwari

उत्तर
प्रदेश
निकाय
चुनाव
में
आम
आदमी
पार्टी
(AAP)
के
जीते
हुए
उम्मीदवारों
से
दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
ने
मुलाकात
की।
रविवार
शाम
को
यूपी
निकाय
चुनाव
में
जीते
हुए
नगर
पालिका
चेयरमैन,
पार्षदों
और
सभासदों
से
मुलाकात
की
है।
आम
आदमी
पार्टी
ने
बताया
कि
यूपी
निकाय
चुनाव
में
100
से
ज्यादा
उम्मीदवारों
ने
जीत
हासिल
की
है।
अरविंद
केजरीवाल
ने
सभी
उम्मीदवारों
को
संबोधित
करते
हुए
कहा
कि
मैं
माफी
चाहूंगा
कि
आपसे
मिलने
लखनऊ
नहीं
आ
सका,
क्योंकि
दिल्ली
में
आजकल
प्रधानमंत्री
ने
कुछ
ज्यादा
ही
उठा-पटक
कर
रखी
है।
उन्होंने
सभी
को
जीतने
पर
बधाई
दी।
आम
आदमी
पार्टी
ने
राजनीति
में
पूरा
का
पूरा
नैरेटिव
बदलने
की
कोशिश
की
है।
कर्नाटक
का
चुनाव
कांग्रेस
पार्टी
हमारे
मेनिफेस्टो
पर
जीती
है,
उन्होंने
फ्री
बिजली,
बेरोजगारी
भत्ता,
महिलाओं
को
हजार
रुपये,
मुफ्त
राशन
देने
की
घोषणा
की
थी,
जो
हम
करते
आ
रहे
हैं।
उन्होंने
कहा
कि
आम
आदमी
पार्टी
की
सरकार
ने
दिल्ली
में
शिक्षा
मुफ्त
की,
मोहल्ला
क्लीनिक,
शिक्षा
का
स्तर
सुधारा,
स्वास्थ्य
व्यवस्था
सुधारी
है।
पार्टी
जाति,
धर्म
के
नाम
पर
वोट
नहीं
मांगती
है।
लोग
अब
आम
आदमी
पार्टी
पर
भरोसा
कर
रहे
हैं,
जो
क्योंकि
हम
ईमानदार
लोग
हैं।
English summary
CM Kejriwal met the councilors of UP, said – trying to change the entire narrative in politics