शनिवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षामंत्री ने 352 योजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, विकास की पहली लाइन होती है कानून व्यवस्था। कानून एवं व्यवस्था के मुद्दे पर जिस तरह से योगीजी ने काम किया है उससे आप परिचित हैं। मैं किसी न्यूज पोर्टल पर देख रहा था। शीर्षक लगा था ‘अब तक 63’। पता चला कि पिछले छह वर्षों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 63 दुर्दान्त अपराधियों को समाप्त करने में कामयाबी हासिल की है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘यदि अपराधी पुलिस के साथ टकराने की कोशिश करते हैं तो ऐसे कदम उठाना स्वाभाविक है। जिस रफ्तार से सफाई का काम हो रहा है उससे लगता है कि सेंचुरी भी पूरी हो सकती है।’
आज 352 परियोजना का लोकार्पण हो रहा है। लखनऊ में जो विकास का कार्य हो रहे है उनका पूरा श्रेय सीएम योगी आदित्य नाथ को देता हूं। तमाम परियोजनाएं भले ही केंद्र से स्वीकृत हुई हों लेकिन राज्य के सीएम ने पूरी रुचि के साथ कार्य किया तभी परियोजनाओं को पूरा किया है।
योगी के मुख्यमंत्री के कार्यकाल पर राजनाथ सिंह ने कहा, आज का यह अवसर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में छह वर्ष पूरे कर रहे है। वे प्रदेश के सबसे अधिक समय तक लगातार मुख्यमंत्री बने रहने का डॉ. संपूर्णानंद जी का रिकार्ड पहले ही तोड़ चुके हैं।