ये है दुनिया का सबसे खतरनाक अपार्टमेंट, हर फ्लैट में रहता है चोर और कातिल, कोई भी घोप सकता है छुरा

घर एक ऐसी जगह है, जहां इंसान सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है. बाहर की सारी थकान इंसान घर के अंदर घुसते ही भूल जाता है. लेकिन क्या हो अगर ये घर सुरक्षित होने की जगह दुनिया में सबसे खतरनाक जगह में शामिल हो? जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही अपार्टमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनिया के सबसे खतरनाक बिल्डिंग का तमगा मिला है. जी हां, इससे ज्यादा असुरक्षित अपार्टमेंट शायद ही आपको कहीं मिलेगा.

हम बात कर रहे हैं वेस्ट लंदन के विलो ट्री लेन की. इस जगह का इतिहास हाई क्राइम लेवल्स से है, इसे दुनिया के सबसे खतरनाक रियल एस्टेट में गिना जाता है. इसके आसपास रहने वाले भी रात में इस जगह के नजदीक जाने से कतराते हैं. दरअसल, इस बिल्डिंग का इतिहास और यहां के रेसिडेंस को देखने के बाद किसी को भी यहां रहने से डर लगेगा. यहां हाई क्राइम लेवल का एक इतिहास ही रहा है. कहा जाता है कि इस बिल्डिंग में सिर्फ क्रिमिनल्स ही रहते हैं.

इसी साल हए कई क्राइम
OurWatch नाम की साइट के मुताबिक़, इसी साल मात्र तीन महीने में इस एरिया के आसपास करीब 463 क्राइम्स हुए हैं. ये सारे मामले इस बिल्डिंग के मात्र एक मील के रेडियस में हए हैं. अब जाकर इस जगह के आसपास रहने वालों ने भी डर व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि कैसे इस एक बिल्डिंग की वजह से पुरे एरिया में खौफ का माहौल है. कोई भी शाम के बाद इस एरिया में आना नहीं चाहता है.

दुकानदारों में छाया है आतंक

बर्बाद हुआ मार्केट
माय लंदन से बातचीत करते हुए यहां रहने वाले एक लोकल शख्स, पटेल हर्दिक ने बताया कि वो कई सालों से यहां एक दुकान चलाता था. लेकिन अब शायद ये मुमकिन नहीं है. इस अपार्टमेंट में रहने वाले क्रिमिनल्स दुकान में आते हैं और मुफ्त सामान उठाकर ले जाते हैं. कोई उनका विरोध भी नहीं कर पाता. अगर किया तो शायद आपको आपकी जान से हाथ धोना पड़ जाएगा. वहीं 67 साल की एक महिला ने बताया कि वो तो अब अपने घर से बाहर भी नहीं जाती. कौन कब कसिका मर्डर कर दे कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसे में अपने घर के अंदर ही सुरक्षित महसूस होता है.

Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.