ड्यूरेक्स ने एक बयान में दावा किया कि ड्यूरेक्स रियल फील भारत में सबसे एडवांस्ड मटीरियल कंडोम है। यह कंज्यूमर को रियल होने की फीलिंग देता है। ड्यूरेक्स रियल फील पार्टनर्स के साथ इमोशनली और फिजिकली कनेक्ट करता है। कंपनी का कहना है कि परंपरागत कंडोम से लोगों का मोह भंग हो रहा है और वे इसका इस्तेमाल छोड़ रहे हैं। सेक्सुअल वेलनेस मार्केट लगातार इवॉल्व हो रहा है और पिछले कुछ साल में कंडोम कैटगरी में कई नए इनोवेशन हुए हैं। भारत जैसे देश में लोग कंडोम यूज करने के बजाय अनसेफ सेक्स को प्रिफर करते हैं। इसकी वजह यह है कि परंपरागत कंडोम रियल अहसास नहीं देता है। ड्यूरेक्स ने लोगों की भावनाओं को समझते हुए ड्यूरेक्स रियल फील कंडोम उतारा है।
क्या है इसकी खूबी
रेकिट के रीजनल मार्केटिंग डायरेक्टर (साउथ एशिया-हेल्थ एंड न्यूट्रीशन) दिलेन गांधी ने कहा कि ड्यूरेक्स देश के सबसे बड़े ब्रांड्स में से एक है। हम लगातार इनोवेट कर रहे हैं और कपल्स के लिए नए यूनीक प्रॉडक्ट्स ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग बिना कंडोम के सेक्स करने की चाहत रखते हैं। ड्यूरेक्स रियल फील उनकी इसी मंशा को पूरा करता है। साथ ही यह सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करता है। इसमें पॉलीआइसोप्रीन रबड़ का इस्तेमाल किया गया है जो नॉन-लैटेक्स है और नेचुरल रबड़ लैटेक्स से ज्यादा सॉफ्ट है। यह पार्टनर्स को ज्यादा करीबी और नेचुरल सेक्सुअल एक्सपीरिएंस देता है।