रमजान में नीतीश सरकार ने सरकारी दफ्तरों का बदला टाइम टेबल, मुस्लिम कर्मियों के लिए बड़ा फैसला

पटना: रमजान (Ramzan 2023) का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Govt) ने मुस्लिम अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसके बाद रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्धारित समय से एक घंटे पहले ऑफिस आने की अनुमति होगी। यही नहीं वो फिर तय समय से एक घंटे पहले कार्यालय से निकल भी सकेंगे। यानी तय टाइमिंग से एक घंटे पहले उन्हें घर जाने की अनुमति रहेगी। राज्य सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

‘मुस्लिम अफसर-कर्मी एक घंटे पहले आ सकेंगे ऑफिस’

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, सरकार ने रमजान के महीने में मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों की सुविधा के मद्देनजर ये फैसला लिया है। इस आदेश में कहा गया है कि रमजान की अवधि में अधिकारियों और कर्मियों को एक घंटा पहले ऑफिस आने की अनुमति होगी। फिर निर्धारित समय से एक घंटे पहले वो ऑफिस से निकल सकेंगे। ये आदेश स्थायी रूप से हर साल के लिए प्रभावी रहेगा।

देखिए नीतीश सरकार के सर्कुलर में क्या है?

बिहार के शिक्षा मंत्री के बुरे दिन शुरू? सदन में चंद्रशेखर संग हुआ ‘खेला’, कहीं रामचरितमानस का इफेक्ट तो नहीं

‘तय वक्त से पहले ऑफिस छोड़ने की भी छूट’

विभाग की ओर से जारी इस आदेश के पीछे मुख्य वजह यही है कि काम प्रभावित नहीं हो। अगर रमजान में मुस्लिम कर्मचारी-अधिकारी तय समय से एक घंटा पहला ऑफिस आएंगे तो उनके निर्धारित वक्त से पहले निकलने में कोई असर नहीं होगा। वो निर्धारित वक्त से पहले आकर काम पूरा कर सकेंगे। हालांकि, नीतीश सरकार के इस फैसले को लेकर बिहार में सियासी पारा भी चढ़ने लगा है।

Lalu-Rabri की ‘नेक पहल’ को खत्म करने का आदेश वापस ले Nitish-Tejashwi की सरकार : सुशील मोदी

बीजेपी ने उठाए सवाल, जेडीयू-आरजेडी फैसले के साथ

नीतीश सरकार के इस आदेश पर बीजेपी ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए सीएम नीतीश ने ये फैसला लिया है। बीजेपी नेता अरविंद कुमार सिंह ने मांग की है कि चैत्र नवरात्रि और राम नवमी के मद्देनजर भी सरकार को ऐसे ही सर्कुलर जारी करना चाहिए। हालांकि, आरजेडी और जेडीयू ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.