‘मुस्लिम अफसर-कर्मी एक घंटे पहले आ सकेंगे ऑफिस’
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक, सरकार ने रमजान के महीने में मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों की सुविधा के मद्देनजर ये फैसला लिया है। इस आदेश में कहा गया है कि रमजान की अवधि में अधिकारियों और कर्मियों को एक घंटा पहले ऑफिस आने की अनुमति होगी। फिर निर्धारित समय से एक घंटे पहले वो ऑफिस से निकल सकेंगे। ये आदेश स्थायी रूप से हर साल के लिए प्रभावी रहेगा।
देखिए नीतीश सरकार के सर्कुलर में क्या है?
‘तय वक्त से पहले ऑफिस छोड़ने की भी छूट’
विभाग की ओर से जारी इस आदेश के पीछे मुख्य वजह यही है कि काम प्रभावित नहीं हो। अगर रमजान में मुस्लिम कर्मचारी-अधिकारी तय समय से एक घंटा पहला ऑफिस आएंगे तो उनके निर्धारित वक्त से पहले निकलने में कोई असर नहीं होगा। वो निर्धारित वक्त से पहले आकर काम पूरा कर सकेंगे। हालांकि, नीतीश सरकार के इस फैसले को लेकर बिहार में सियासी पारा भी चढ़ने लगा है।
बीजेपी ने उठाए सवाल, जेडीयू-आरजेडी फैसले के साथ
नीतीश सरकार के इस आदेश पर बीजेपी ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए सीएम नीतीश ने ये फैसला लिया है। बीजेपी नेता अरविंद कुमार सिंह ने मांग की है कि चैत्र नवरात्रि और राम नवमी के मद्देनजर भी सरकार को ऐसे ही सर्कुलर जारी करना चाहिए। हालांकि, आरजेडी और जेडीयू ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।