Children Excercise Viral Video : कुछ देश अपने कड़े अनुशासन और मुश्किल ट्रेनिंग के लिए जाने जाते हैं. कई बार तो ये ट्रेनिंग अमानवीय भी हो जाती है, लेकिन चीन और जापान जैसे देशों का कल्चर है कि बचपन से ही बच्चों की ट्रेनिंग में कोई कॉम्प्रोमाइज़ नहीं किया जाता है. ऐसे ही कुछ अनुशासित बच्चों की खेलकूद की क्लास (Physical Education Class Viral Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
वीडियो किंडरगार्टन या फिर किसी छोटी क्लास के बच्चों का है, जो अपनी एथलेटिक्स की योग्यता का प्रदर्शन कर रहे हैं. बच्चों की उम्र बामुश्किल 6-8 साल के बीच होगी, लेकिन उनके को ऑर्डिनेशन और अनुशासन की जितनी भी तारीफ की जाए, वो कम है. आप भी तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो को ज़रूर देखिए. आपको बच्चों का डेडिकेशन देखकर जहां प्रेरणा मिलेगी वहीं उनके टीचर्स की भी सराहना किए बिना आप नहीं रह पाएंगे.
रस्सी कूदने की ज़बरदस्त ट्रेनिंग
बच्चों के शारीरिक विकास के लिए जो व्यायाम सबसे ज्यादा लोकप्रिय माने जाते हैं, उनमें से एक रस्सी कूदना भी है. वीडियो में ऐसी ही दो लड़कियां एक साथ रस्सी कूद रही हैं. इनमें से एक ने रस्सी पकड़ी हुई है, जबकि आगे की लड़की कभी एक पैर से तो कभी दो पैर से जंप कर रही है. इतना ही नहीं वो कभी रस्सी से बाहर जा रही है तो कभी अंदर आ रही है. आखिरकार रस्सी का एक-एक छोर दोनों बच्चियों के हाथ में होता है लेकिन उनके कहीं भी कोई गड़बड़ नही होती है. अपने शरीर को परफेक्ट सामंजस्य में ला चुके बच्चों की ये कला देखने में ये बेहद अच्छी लग रही है लेकिन इसके पीछे ज़बरदस्त प्रैक्टिस शामिल है.
Amazing coordination pic.twitter.com/v8FG0lyFrd
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) February 24, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral video news, Viral Video on Social Media
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 17:57 IST