सचिन पायलट को दिया था गठबंधन का प्रस्ताव: बेनीवाल
सांसद बेनीवाल ने गत दिनों बयान देकर सचिन पायलट को आरएलपी के साथ गठबंधन करने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि राजस्थान की जनता कांग्रेस और बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है। अब तीसरा मोर्चा इस विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएगा। अब जनता भी तीसरे मोर्चे की राह देख रही है। ऐसे में सचिन पायलट उनका साथ दे तो, वे गठबंधन करने को तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पायलट उनके साथ हो जाए तो, वे अच्छे अच्छों को पानी पिला सकते हैं।
घोड़ी पर सवार हुए नागौर सांसद Hanuman Beniwal, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे वायरल,देखें वीडियो
ओवैसी और आप को भी गठबंधन का दिया था प्रस्ताव
सांसद बेनीवाल आगामी विधानसभा चुनाव के चलते गठबंधन के प्रस्ताव को जगह-जगह बांटते हुए नजर आ रहे हैं। सचिन पायलट से पहले सांसद हनुमान बेनीवाल AIMIM प्रमुख ओवैसी को भी गठबंधन करने का प्रस्ताव दे चुके हैं। सांसद बेनीवाल ने अपनी एक परिभाषा बताई है, जो कांग्रेस और बीजेपी का दुश्मन है, वह उनका मित्र है। ऐसे में विधानसभा चुनाव के दौरान जो भी पार्टी या दल कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ चुनाव में उतरेगा, उसके साथ वे गठबंधन करने को तैयार हैं। फिर चाहे वह कोई भी हो। हाल ही में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ भी बेनीवाल ने गठबंधन को लेकर रुचि दिखाई है। इसको लेकर उन्होंने केजरीवाल के साथ भी कई मुलाकाते कर गठबंधन के साफ संकेत दिए हैं।
पहलवानों के मुद्दे को लेकर केंद्र को घेरा
सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में पहलवानों की धरने को लेकर समर्थन दिया है। उन्होंने मामले में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आखिर क्यों भाजपा का एक भी नेता पहलवानों के साथ हुए अन्याय को लेकर नहीं बोल रहा है। उन्होंने कहा की पहलवानों के धरने को लेकर जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा। मैं उनके साथ हूं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस मसले को लेकर झुकना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे को जातिगत और हरियाणा बनाम उत्तर प्रदेश की ओर मोड़ने की राजनीति कर रहे हैं। जो गलत है।