Kamal Hasan: अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कहा कि राष्ट्रहित में हम संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होंगे। लेकिन उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि आप बताइए राष्ट्रपति को क्यों शामिल नहीं होना चाहिए।
India
oi-Sushil Kumar

Kamal
Hasan:
कल
यानी
28
मई
को
पीएम
मोदी
नए
संसद
भवन
का
उद्घाटन
करेंगे।
इस
उद्घाटन
समारोह
में
सभी
विपक्षी
दलों
को
आमंत्रित
किया
गया
है।
इस
बीच
फिल्म
अभिनेता
से
नेता
बने
और
मक्कल
निधि
मैयम
के
प्रमुख
कमल
हासन
ने
कहा
कि
हम
इस
समारोह
में
शामिल
होंगे।
कमल
हासन
ने
ट्वीट
कर
कहा
कि
राष्ट्र
हित
में
हमने
इस
समारोह
में
शामिल
होने
का
फैसला
किया
है।
नए
संसद
भवन
के
उद्घाटन
का
जश्न
मनाऊंगा।
साथ
ही
उन्होंने
कहा
कि
राष्ट्रपति
द्रौपदी
मुर्मू
को
आमंत्रित
नहीं
करने
और
उद्घाटन
में
विपक्षी
दलों
को
शामिल
नहीं
करने
पर
मेरी
असहमति
है।
इस
असहमति
के
बाद
भी
हम
उद्घाटन
समारोह
में
शामिल
हो
रहे
हैं।
Recommended
Video

New
Parliament
Building
:
Omar
Abdullah
ने
क्यों
की
तारीफ,
विपक्ष
को
झटका
तय
!
|
वनइंडिया
हिंदी
कमल
हासन
ने
कहा
कि
राष्ट्रीय
गौरव
का
यह
क्षण
राजनीतिक
रूप
से
विभाजनकारी
हो
गया
है।
मैं
अपने
प्रधान
मंत्री
से
एक
सीधा
प्रश्न
पूछता
हूं
कि
कृपया
देश
को
बताएं
कि
राष्ट्रपति
को
हमारी
नई
संसद
के
उद्घाटन
में
क्यों
शामिल
नहीं
होना
चाहिए?
मुझे
कोई
कारण
नहीं
दिखता
कि
भारत
के
राष्ट्रपति
को
इस
ऐतिहासिक
अवसर
का
हिस्सा
क्यों
नहीं
होना
चाहिए।
कमल
हासन
से
जब
ये
पूछा
गया
कि
दक्षिण
भारत
में
फिल्म
अभिनेता
मुद्दों
पर
स्टैंड
लेते
हैं,
जबकि
बॉलीवुड
में
ऐसा
नहीं
है।
इस
पर
कमल
हासन
ने
कहा
कि
इस
मामले
में
मुझे
टिप्पणी
करने
की
जरूरत
नहीं
है।
बॉलीवुड
या
साउथ
इंडियन
अभिनेता
से
देश
अधिक
महत्वपूर्ण
है।
यह
भी
पढ़ें-
‘कौन
करे
नई
संसद
का
उद्घाटन’,
कांग्रेस
छोड़कर
अपनी
पार्टी
बनाने
वाले
गुलाम
नबी
आजाद
ने
क्या
कहा?
जानिए
English summary
Kamal Haasan attend inauguration ceremony new Parliament asked PM Modi Why President not attend