राहुल गांधी के घर क्यों पहुंची दिल्ली पुलिस, श्रीनगर वाला पूरा मामला जान लीजिए

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के घर आज सुबह 10.30 दिल्ली पुलिस पहुंच गई। स्पेशल सीपी सागरप्रीत हुड्डा राहुल को भेजे नोटिस के सिलसिले में आज पहुंचे। पुलिस ने श्रीनगर वाले बयान पर नोटिस जारी किया था। राहुल के घर के बाहर स्पेशल सीपी ने मीडिया से कहा, ‘हम चाहते हैं कि पूरी जानकारी हमें मिले ताकि जल्दी से जल्दी कानूनी प्रक्रिया शुरू हो सके। जो पीड़ित हैं उन्हें न्याय मिल सके। उसी सिलसिले में आज मैं खुद माननीय सांसद महोदय से जानकारी लेने के लिए यहां आया हूं।’

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को उनकी उस टिप्पणी पर नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि महिलाओं का अब भी यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया था कि सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने कुछ सवाल भेजे थे। पुलिस ने राहुल गांधी से कहा था कि वह उन महिलाओं के बारे में जानकारी दें जिन्होंने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में उनसे कहा था। पुलिस के मुताबिक राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान श्रीनगर में कहा था कि मैंने सुना है कि महिलाओं पर यौन हमला किया जा रहा है। पुलिस ने इस पर नोटिस में कहा था कि वह इन महिलाओं के बारे में जानकारी दें ताकि उन्हें सुरक्षा दी जा सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.