राहुल गांधी के बयान को लेकर BJP पर कांग्रेस का काउंटर अटैक, बताया विदेश में कब-कब PM मोदी ने किया देश का अपमान

संसद में कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए विदेश में पीएम मोदी की टिप्पणियों का हवाला दिया और बताया कि कब-कब उन्होंने अपने बयान से देश का अपमान किया।

India

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News
congress counter attack on bjp


Delhi:

पूर्व
कांग्रेस
अध्यक्ष
राहुल
गांधी
(Rahul
gandhi)
द्वारा
विदेश
में
दिए
गये
बयान
को
लेकर
बीजेपी
(BJP)
ने
संसद
में
जमकर
घेराव
किया
और
पलटवार
करते
हुए
कई
गंभीर
आरोप
लगाए।
इस
बीच
अब
भाजपा
के
सवालों
का
जवाब
देते
हुए
कांग्रेस
पार्टी
ने
मंगलवार
को
राज्यसभा
के
सभापति
जगदीप
धनखड़
(Jagdeep
dhankhar)
की
अध्यक्षता
में
हुई
एक
बैठक
में
छह
उदाहरणों
को
सूचीबद्ध
किया,
जब
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
देश
के
‘विरुद्ध’
बात
की
थी।


सभापति
धनखड़
ने
बुलाई
सदन
के
नेताओं
की
बैठक

दरअसल,
सभापति
धनखड़
ने
सोमवार
को
कांग्रेस
अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन
खड़गे
(Mallikarjun
Kharge)
द्वारा
उठाए
गए
व्यवस्था
के
एक
बिंदु
पर
विचार-विमर्श
करने
के
लिए
सदन
के
नेताओं
की
एक
बैठक
बुलाई
थी,
जिसमें
पिछले
अध्यक्षों
द्वारा
1967
और
1983
के
फैसलों
का
हवाला
देते
हुए
सदस्यों
को
‘अन्य
सदन
के
सदस्यों
के
खिलाफ
आरोप
लगाने
से
रोक
दिया
गया
था।
कांग्रेस
सांसद
शक्तिसिंह
गोहिल
(Shaktisinh
Gohil)
ने
मंगलवार
को
राज्यसभा
में
सदन
के
नेता
पीयूष
गोयल
के
खिलाफ
विशेषाधिकार
हनन
का
नोटिस
दिया,
जिन्होंने
गांधी
का
नाम
लिए
बिना
कहा
था
कि
एक
लोकसभा
सांसद
ने
भारतीय
संसद
और
संवैधानिक
संस्थाओं
को
बदनाम
किया
है।


गोहिल
ने
अपने
नोटिस
में
इन
बातों
का
किया
जिक्र

गोहिल
ने
अपने
नोटिस
में
कहा
कि,
मंत्री
गोयल
ने
दो
दिनों
के
दौरान
बार-बार
अपने
बयान
को
दोहराया
है।
उन्होंने
बार-बार
लोकसभा
के
माननीय
सदस्य
के
बारे
में
बात
की
और
उन
तथ्यों
को
बताते
रहे
जो
सच
नहीं
थे।
गोयल
ने
बिना
सच्चाई
के
लोकसभा
के
एक
सदस्य
की
आलोचना
की
और
जानबूझकर
अपमानजनक
टिप्पणी
की।
धनखड़
ने
दोनों
मामलों
में
अपना
फैसला
सुरक्षित
रख
लिया
था
और
दोपहर
2.30
बजे
सभी
पार्टियों
के
नेताओं
को
चर्चा
के
लिए
आमंत्रित
किया
था।


अध्यक्ष
ने
गोहिल
से
मांगा
स्पष्टीकरण

सदन
में
बोलते
हुए
धनखड़
ने
कहा
कि,
‘यह
एक
महत्वपूर्ण
मुद्दा
है,
क्योंकि
यह
परिभाषित
करेगा
कि
हम
किस
पर
बहस
कर
सकते
हैं
और
किस
पर
बहस
नहीं
कर
सकते
हैं।
अध्यक्ष
ने
गोहिल
से
स्पष्टीकरण
मांगा
है
और
उन्हें
पीयूष
गोयल
की
सटीक
टिप्पणी
को
उद्धृत
करने
के
लिए
कहा
है
जो
विशेषाधिकार
का
उल्लंघन
है।
बैठक
के
दौरान
राज्यसभा
में
कांग्रेस
के
नेता
प्रमोद
तिवारी
ने
सात
उदाहरणों
का
हवाला
दिया
जब
पीएम
मोदी
ने
अपने
अन्य
देशों
के
दौरे
के
दौरान
देश
के
बारे
में
‘गलत’
बात
की
थी।


विदेश
में
पीएम
मोदी
की
टिप्पणियों
का
दिया
हवाला

उन्होंने
कथित
तौर
पर
2015
में
चीन
और
सियोल
की
यात्रा
के
दौरान
की
गई
प्रधानमंत्री
की
टिप्पणियों
का
हवाला
दिया,
जहां
पीएम
मोदी
ने
कथित
तौर
पर
कहा
था
कि
‘पहले
लोगों
को
भारतीय
होने
पर
शर्म
आती
थी,
लेकिन
अब
वे
देश
का
प्रतिनिधित्व
करने
में
गर्व
महसूस
करते
हैं।’
तिवारी
ने
प्रधानमंत्री
की
कनाडा,
फ्रांस,
जापान
और
बर्लिन
में
की
गई
टिप्पणियों
का
भी
हवाला
दिया,
जहां
उन्होंने
देश
में
व्याप्त
भ्रष्टाचार
और
स्वच्छता
की
कमी
के
बारे
में
बात
की
थी।

ये भी पढ़ें- 'अगर मुझे कुछ हो जाता है तो...,' सत्यपाल मलिक ने सुरक्षा में कमी को लेकर केंद्र सरकार पर उठाए सवालये
भी
पढ़ें-
‘अगर
मुझे
कुछ
हो
जाता
है
तो…,’
सत्यपाल
मलिक
ने
सुरक्षा
में
कमी
को
लेकर
केंद्र
सरकार
पर
उठाए
सवाल


टीएमसी
और
आप
पार्टी
ने
बहस
से
किया
किनारा

सूत्रों
ने
कहा
कि
तृणमूल
कांग्रेस
(टीएमसी)
और
आम
आदमी
पार्टी
(आप)
ने
इस
बहस
से
किनारा
कर
लिया
कि
लोकसभा
के
किसी
सदस्य
के
कार्यों
पर
उच्च
सदन
में
बहस
हो
सकती
है
या
नहीं।
इसके
बजाय
उन्होंने
कहा
कि
अन्य
महत्वपूर्ण
मुद्दे
जैसे
कि
मुद्रास्फीति
और
बेरोजगारी
आदि
पर
राज्यसभा
में
विचार-विमर्श
करने
की
आवश्यकता
थी।

English summary

congress counters the BJPs narrative on Rahul gandhi pm modi Mallikarjun Kharge

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.