‘राहुल गांधी को किस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए’, मोदी सरकार पर भड़के सीएम गहलोत


Rajasthan:

राजस्थान
के
मुख्यमंत्री
अशोक
गहलोत
ने
राहुल
गांधी
के
लंदन
में
दिए
बयान
को
लेकर
जारी
बवाल
पर
प्रतिक्रिया
देते
हुए
पीएम
मोदी
पर
भी
निशाना
साधा
है।
राजस्थान
के
मुख्यमंत्री
ने
आरोप
लगाते
हुए
कहा
कि
बीजेपी
ने
संसद
को
चलने
नहीं
दे
रही
है।
राहुल
गांधी
को
किस
बात
के
लिए
माफी
मांगनी
चाहिए?
पीएम
मोदी
ने
जर्मनी
और
कोरिया
में
भारत
के
खिलाफ
कई
बातें
कही
हैं.
किससे
माफी
मांगनी
चाहिए?
पूरी
दुनिया
देख
सकती
है।


“देश
तानाशाही
का
सामना
कर
रहा
है”

उन्होंने
कहा
कि
दोनों
सदनों
में
तत्काल
चर्चा
शुरू
होनी
चाहिए.
देश
में
लोकतंत्र
है
और
आपने
लोकसभा
में
माइक्रोफोन
बंद
कर
दिया.
आज
जिस
तरह
देश
तानाशाही
का
सामना
कर
रहा
है,
हर
जगह
स्थिति
बहुत
गंभीर
है.
दरअसल,
बीजेपी
राहुल
गांधी
से
माफी
मांगने
की
मांग
पर
अड़ी
हुई
है.
वहीं
विपक्ष
अडानी-हिंडनबर्ग
मामले
में
संयुक्त
संसदीय
समिति
(जेपीसी)
की
जांच
की
मांग
कर
रहा
है.
इस
वजह
से
संसद
में
हंगामा
हो
रहा
है।

बता
दें
कि
इससे
पहले
अशोक
गहलोत
ने
चुनावी
साल
में
राजस्थान
में
19
नए
जिलों
की
घोषणा
भी
की।
मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
नए
जिलों
के
गठन
का
अध्ययन
करने
के
लिए
एक
उच्च
स्तरीय
समिति
का
गठन
किया
गया
था
और
राज्य
सरकार
को
इसकी
रिपोर्ट
मिल
गई
है.
इस
तरह
राज्य
में
अब
19
नए
जिले
होंगे.
उन्होंने
नए
जिलों
और
संभागो
के
लिए
पहले
चरण
के
कार्यान्वयन
के
लिए
2,000
करोड़
रुपये
का
बजट
प्रस्तावित
किया
था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.