Sam
Pitroda
On
Rahul
gandhi:
ब्रिटेन
में
राहुल
गांधी
की
‘लोकतंत्र
पर
हमले’
वाली
टिप्पणी
को
लेकर
उठे
राजनीतिक
तूफान
के
बीच
इंडियन
ओवरसीज
कांग्रेस
के
प्रमुख
सैम
पित्रोदा
ने
कहा
कि
राहुल
गांधी
ने
ऐसा
कुछ
नहीं
कहा
जिसके
लिए
किसी
तरह
की
माफी
की
जरूरत
हो।
उन्होंने
कहा
कि
भारत
जैसे
लोकतंत्र
में
सभी
को
अपनी
बातों
को
रखने
का
पूरा
अधिकार
है।
उन्होंने
कहा
कि
भाजपा
अब
राहुल
गांधी
के
बयानों
को
तोड़मोड़
कर
पेश
कर
रही
है।
सैम
पित्रोदा
ने
इंडिया
टु़डे
को
इंटरव्यू
में
कहा,
‘राहुल
गांधी
ने
ऐसा
कुछ
नहीं
कहा,
जिसके
लिए
उन्हें
से
और
किसी
तरह
से
की
माफी
की
जरूरत
हो।
हमारे
जैसे
लोकतंत्र
में
अगर
कोई
किसी
बात
को
लेकर
बहुत
मजबूत
विश्वास
महसूस
करता
है,
तो
उसके
पास
यह
कहने
का
पूरा
अधिकार
है।
सच
तो
यह
है
कि
राहुल
गांधी
ने
जो
कहा,
वह
सही
है।’
सैम
पित्रोदा
ने
कहा,
”
अब
राहुल
गांधी
की
बातों
को
तोड़-मरोड़
कर
पेश
किया
जा
रहा
है,
झूठ
का
प्रचार
किया
जा
रहा
है,
गलत
सूचना
अब
भारत
की
सबसे
बड़ी
डिमांड
हो
गई
और
यह
भारत
में
जीवन
का
एक
तरीका
बन
गया
है।”