राहुल गांधी पासपोर्ट मामले में आज आएगा फैसला
राहुल गांधी पासपोर्ट मामले में कोर्ट की सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस मामले में कोर्ट ने अपने फैसले को फिलहाल सुरक्षित रखा है। इस बाबत 1 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जाएगा। बता दें कि राहुल गांधी ने ने नए पासपोर्ट के लिए NOC मांगा है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इसका विरोध करते हुएअ कहा है कि अगर राहुल गांधी को नए पासपोर्ट मामले में एनओसी दिया जाता है तो नेशनल हेराल्ड केस की जांच प्रभावित हो सकता है। बता दें कि राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे पर सस्पेंसबना हुआ है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने किया विरोध
सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी हैं। ऐसे में विदेश जाने पर जांच प्रभावित हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमें राहुल गांधी के विदेश जाने से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वापस लौटने की गारंटी होनी चाहिए। राहुल गांधी तय समय के अंदर ही भारत लौटने चाहिए।