धोनी के जाल में फंसे साहा
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज रिद्धिमान साहा काफी पुल शॉट खेलते हैं। पटकी हुई गेंद देखने ही वह पुल शॉट लगा देते हैं। चेपॉक की पिच धीमी है और कई बार गेंद फंसकर आती है और यह शॉट खेलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में धोनी ने डीप स्क्वायर लेग के फील्डर को बाउंड्री लाइन से काफी अंदर खड़ा किया। दीपक चाहर ने तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पटकी हुई फेंकी और साहा ने इसे पुल किया। गेंद सीधे धोनी के लगाए फील्डर के हाथों में चली गई।
जब साहा का विकेट गिरा तो दीपक चाहर का रिक्शन साफ बता रहा था कि प्लानिंग काम कर गई। महेंद्र सिंह धोनी के चेहरे पर भी संतुष्टि साफ दिख रही थी। क्योंकि साहा गुजरात के लिए पावरप्ले में काफी तेजी से रन बनाते हैं। इस मैच में उन्होंने 11 गेंदों पर 12 रनों की पारी खेली।
गुजरात के सामने 173 का लक्ष्य
चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 172 रन बनाये। चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाये। गुजरात ने दूसरे ही ओवर में उन्हें जीवनदान दिया था। गुजरात के लिए मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिये।