अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन (Amazon) इनोवेटिव रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है। गूगल (Google) की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) को चौथा नंबर मिला है जबकि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) पांचवें नंबर पर है। इसके बाद अमेरिका की फार्मा कंपनी मॉडर्ना (Moderna), दक्षिण कोरिया की सैमसंग (Samsung), चीन की हुआवे (Huawei) और बीवाईडी कंपनी (BYD Company) तथा सिमंस (Siemens) का नंबर है। इस तरह टॉप 10 में अमेरिका की छह और चीन की दो कंपनियां शामिल हैं। फाइजर को 11वीं रैंकिंग मिली है जबकि स्पेसएक्स को 12वें स्थान पर रखा गया है। मार्क जकरबर्ग की कंपनी मेटा (फेसबुक) पांच स्थान गिरकर 16वें नंबर पर पहुंच गई है।
कौन उछला, कौन गिरा
नेस्ले (Nestle) की स्थिति में 22 पायदान का सुधार हुआ है और यह 27वें स्थान पर है। दूसरी ओर रेवेन्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) 32 स्थान की गिरावट के साथ 44वें स्थान पर पहुंच गई है। इसी तरह चीन के जैक मा (Jack Ma) की कंपनी अलीबाबा (Alibaba) की स्थिति में भी 22 स्थान की गिरावट आई है। सऊदी अरब की दिग्गज कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) इस लिस्ट में 41वें स्थान पर है जबकि सोनी 22 स्थान की गिरावट के साथ 31वें नंबर पर आ गई है।