मौत ऐसी चीज है तो हर किसी की जिंदगी में एक ना दिन दिन आनी ही है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इंसान अपनी जान को जोखिम में डालता फिरता है. लेकिन कुछ लोग निडर होने के नाम पर खुद से अपनी मौत को न्योता देते हैं. खासकर युवा वर्ग. आज के समय में कई ऑनलाइन चैलेंज लोगों का दिमाग खराब किये हुए है. जल्द मशहूर होने के लिए युवा ऑनलाइन चैलेंज के नाम पर कुछ भी स्टंट करने को तैयार रहते हैं. इसका जानलेवा नतीजा उन्हें मुसीबत में भी डाल देता है.
ऐसा ही कुछ हुआ मैसोन डार्क नाम के लड़के के साथ. मैसोन ने टिकटोक पर चल रहे एक चैलेंज में हिस्सा लिया था. इस चैलेंज में लोग खुद को जलते हुए आग के गोले में बदल रहे थे. मैसोन ने भी सबकी तरह इस चैलेंज को अपनाया. लेकिन इसे करने के दौरान उससे कुछ गलतियां हो गई, जिसकी वजह से आग बुझी नहीं और मैसोन की बॉडी 75 प्रतिशत तक जल गई. मैसोन को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ गया. अभी ये युवा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.
खुद को टॉर्च की तरह था जलाना
टिकटोक पर ये एक्सप्लोसिव चैलेंज काफी चल रहा है. इसी में हिस्सा लिया था 16 साल के मैसोन ने. लेकिन उसने सोचा नहीं था कि ट्रेंड में हिस्सा लेने के चक्कर में उसकी बॉडी इतनी बुरी तरह से जल जाएगी. रील बनाने के लिए मैसोन को खुद को ब्लोटॉर्च में बदलना था. इसके लिए एक स्प्रे कैन और लाइटर का इस्तेमाल करना था. कई लोग पहले ही इस चैलेंज को अपना चुके हैं. इसी के तहत मैसोन ने भी कोशिश की थी. लेकिन उससे गलती हो गई और आग बुझा नहीं पाया. नतीजा, मैसोन थर्ड डिग्री बर्न का शिकार हो गया.

घर वालों ने सुना जोरदार धमाका
घर में हुआ जोरदार धमाका
हादसे के बारे में मैसोन के पेरेंट्स ने डिटेल में बताया. यूएस के नॉर्थ कैरोलिना में रहने वाले मैसोन की फैमिली को अचानक ही उसके कमरे से जोरदार धमाके की आवाज आई. जब तक परिवार वाले उसकी मदद के लिए कमरे तक जाते, मैसोन की बॉडी 75 प्रतिशत जल गई थी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मैसोन की मां के मुताबिक़, उसका बेटा पहचान में ही नहीं आ रहा है. जब वो कमरे में गई थी तब उसकी पूरी बॉडी जल रही थी. डॉक्टर्स को उम्मीद नहीं है कि वो मैसोन की जान बचा पाएंगे. लेकिन फिलहाल आईसीयू में उसका इलाज जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 07:00 IST