‘लकड़बग्घा’ फेम अंशुमन झा ने दोबारा रचाई शादी, दिवंगत मां की इच्छा को किया पूरा

‘लकड़बग्घा’ फेम एक्टर अंशुमन झा ने दूसरी बार शादी रचा ली है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार भी उन्होंने अपनी पत्नी सिएरा विंटर्स के साथ ही सात फेरे लिए हैं। अक्टूबर 2022 में ऑफिशियल तौर पर ब्याह रचाने वाला ये कपल अब मिथिला रीति-रिवाजों के साथ एक-दूजे का हो गया है। 



दरअसल, अंशुमन झा ने अपनी दिवंगत मां की इच्छा पूरी की है। एक्टर ने मां की इच्छा के मुताबिक, सिएरा विंटर्स से मिथिला रीति-रिवाज से ब्याह रचाया है। इस बात की जानकारी अंशुमन ने बकायदा पोस्ट कर दी है। शादी की फोटोज में जोड़े की खुशी देखते ही बन रही है।


अंशुमन झा ने पत्नी सिएरा विंटर्स के साथ शादी की तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ब्रह्मांड से सबसे अच्छा जन्मदिन का उपहार। उससे फिर से शादी की। इस बार एक पारंपरिक वैदिक शादी- जो मां चाहती थीं।’ 


अंशुमन के इस पोस्ट के बाद से ही बधाइयों का तांता लग गया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, ‘मुझे बहुत खुशी है कि आपने मिथिला रीति-रिवाज से शादी रचाई। भगवान आप दोनों को हमेशा खुश रखें।’ दूसरे ने लिखा है,’वाह! क्या जोड़ी है।’ ऐसे ही बाकी फैंस भी जोड़े की बॉन्डिंग पर हार्ट और लव वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।


बताते चलें कि अंशुमन झा और सिएरा विंटर्स ने सगाई के दो साल बाद बीते साल अक्टूबर महीने में अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में शादी रचाई। वहीं अब कपल मिथिला रीति-रिवाज से वापस से शादी के बंधन में बंध गया है। बता दें कि 15 मार्च 1985 को प्रयागराज में जन्में अंशुमन झा फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो और थिएटर की दुनिया में भी काफी ज्यादा एक्टिव हैं। अंशुमन ने महज 13 वर्ष की उम्र से थिएटर में काम शुरू कर दिया था। एक्टर चौरंगा, लव सेक्स और धोखा, मौना डार्लिंग, अंग्रेजी में कहते हैं जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.