आपने एक कहावत तो सुनी होगी, हाथ को आया, मुंह न लगा. ऐसा तब होता है जब हमें सफलता या कोई कीमती वस्तु मिल जाती है पर इससे पहले कि हम उसका आनंद उठाएं, वो हमसे दूर चली जाती है. ऐसा ही हाल ही में एक शख्स के साथ हुआ जब उसने एक लकी ड्रॉ (Man crashed car won in lucky draw) में लाखों की नहीं, बल्कि करोड़ों रुपये की कार जीत ली. कार भी ऐसी, जो आधी दुनिया को अपना दीवाना बनाए हुए है. पर शख्स की किस्मत इतनी बुरी निकली, कि एक झटके में उसकी खुशियां गम में बदल गईं.
डेली रिकॉर्ड्स न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार स्कॉटलैंड के फॉलकर्क (Falkirk, Scotland) में रहने वाले 24 वर्षीय ग्रांट बर्नेट (Grant Burnett) का सपना तब सच हुआ जब वो अचानक एक लकी ड्रॉ में विजेता घोषित हो गए. क्लिक कंप्टीशन नाम के एक लकी ड्रॉ फर्म से उन्होंने एक 10 हजार रुपये का टिकट खरीदा था. पिछले महीने 14 जनवरी को, लकी ड्रॉ जीतने के बाद, उन्हें कार मिली थी जिसका जश्न वो शैंपेन उड़ाकर करते दिख रहे थे.

शख्स ने कहा कि हादसे में उसकी गलती नहीं थी, बल्कि एक गाय ने पिछले हिस्से पर टक्कर मार दी. (फोटो: Twitter/@TheNorskaPaul)
हफ्ते भर में गाड़ी को कर दिया तहस नहस
जानकारी के अनुसार ग्रांट को दो विकल्प दिए गए थे. या तो वो 1 करोड़ रुपये कैश ले लें या फिर उतने रुपयों की कार खरीद लें. उन्होंने लैंबॉर्गिनी (Lamborghini car crashed) कार ले ली. आपको बता दें कि लैंबॉर्गिनी महंगी होने के साथ-साथ बेहद आकर्षक कार है जिसे युवा बहुत पसंद करते हैं. कार हासिल कर के वो बहुत खुश थे मगर उनकी खुशी पर बट्टा तब लगा जब वो एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में उन्हें तो कुछ भी नहीं हुआ, मगर कार बुरी तरह डैमेज हो गई. कार को देखकर लगेगा कि वो काफी बड़े हादसे में टूटी है.
लोगों ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जाने लगा पर तब ग्रांट ने सफाई देते हुए कहा कि वो उनकी गलती नहीं थी, बल्कि एक गाय कार से टकरा गई थी जिसकी वजह से ऐसा हादसा हुआ. उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कार की हालत दिख रही है मगर लोगों का कहना है कि ग्रांट सिर्फ पिछला भाग दिखा रहे हैं जिसमें कम तोड़फोड़ है, अगले भाग में ज्यादा है. उन्होंने कहा कि उन्हें वही लोग ट्रोल कर रहे हैं जिनके पास ये कीमती गाड़ी नहीं है और जो उनसे जल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2023, 11:27 IST