लड़की के जिस्‍म में कैद था लड़का ! पहचान बदलने को कराई कई सर्जरी, पर अब पछता रही

मेडिकल साइंस के कारण आज कुछ भी असंभव नहीं. यहां तक कि एक महिला पुरुष बन सकती है और पुरुष को महिला बनाया जा सकता है. कुछ दिनों पहले ऐसी भी खबर आई थी एक ट्रांसजेंडर मह‍िला प्रेग्‍नेंट तक हो गई और बच्‍चे को जन्‍म भी दिया. दुनिया में हजारों लोग इस तरह की सर्जरी कराते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. एक लड़की जो महज 12 साल की रही होगी, जब उसे एहसास हुआ कि वह एक ऐसा लड़का है जो किसी लड़की के शरीर में कैद है और छूटने के लिए छटपटा रहा है. वह जैसे-जैसे बड़ी होती गई, उसकी हरकतें बिल्‍कुल लड़कों की तरह थीं. फ‍िर एक दिन उसने अपनी पहचान बदलने की ठान ली. लेकिन अब पछता रही.

लड़की का नाम प्र‍िशा मोस्‍ली (Prisha Mosley)है. वह अमेरिका की रहने वाली हैं. न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट को प्र‍िशा ने बताया, जब मैं 12 साल की थी तो लगता था कि गलत शरीर में पैदा हो गई हूं. मैं बहुत सारे बदलावें से गुजर रही थी जो आमतौर पर लड़कियों में नहीं होते. इससे बचने के लिए कभी टॉमबॉय की तरह रहने की कोशिश की तो कभी स्‍मार्ट लड़की बनकर. पर किसी भी रूप में मैं खुद को फ‍िट महसूस नहीं करती थी. अपने शरीर से नफरत होने लगी थी. क्‍योंकि मुझे लगता था कि मैं सिर्फ एक लड़की नहीं हूं. पर‍िवार को बता नहीं सकती थी क्‍योंकि वह परेशान हो जाते. इसल‍िए इंटरनेट खंगालना शुरू किया. वहां लोगों से इस बारे में बात करने लगी.

दोस्‍त ने बनाए फ‍िजिकल रिलेशन
14 साल की उम्र में प्रिशा के एक दोस्‍त ने इसका फायदा उठाया और फ‍िजिकल रिलेशन बनाए. इससे वह बुरी तरह सदमे में आ गईं. तब उन्‍होंने खुद को लड़की मानना बंद कर दिया और लड़के के रूप में रहने लगी. ऑनलाइन चैट करती थी. इसी दौरान उन्‍हें एक ट्रांसजेंडर कम्‍युनिटी मिली, जिन्‍होंने सर्जरी कराने का सुझाव दिया. प्र‍िशा तब अपने माता-पिता के पास आईं और जो कुछ भी वह महसूस करती थीं, उसके बारे में बताया. माता-पिता भी मान गए और विशेषज्ञों के पास ले गए. विशेषज्ञों ने देखते ही कहा, यह एक लड़का है. उनके माता पिता डर गए. उन्‍हें इतना डराया गया कि वे सर्जरी के लिए तैयार हो गए. कई तरह के ऑपरेशन हुए और आख‍िरकार प्र‍िशा लड़की से एक लड़का बन गईं. पहला अनुभव तो शानदार था और वह बहुत खुश थीं. लोग उन पर प्‍यार लुटाने लगे थे और वह लड़कों की तरह दिखतीं, वैसा ही व्‍यवहार करती थीं.

शरीर की दुर्गत‍ि हो गई
25 साल की प्रिशा को अब महसूस हो रहा कि उन्‍होंने अपने साथ गलत किया. 15 साल की उम्र से कई सारे ऑपरेशन हुए. उन्‍हें टेस्टोस्टेरॉन के इतने इंजेक्‍शन दिए गए कि शरीर की दुर्गत‍ि हो गई. यहां तक‍ की उनके ब्रेस्‍ट तक हटा दिए गए. लेकिन अब तक न तो वह पूरी तरह लड़का बन पाई हैं और न ही लड़की की उनकी पहचान बची. उन्‍हें इस बात का भी डर है कि अब वे पता नहीं प्रेग्‍नेंट हो पाएंगी या नहीं. प्रिशा कहती हैं, सर्जरी से पहले कम से कम मैं लड़की तो थी, जो मां बन सकती थी. अब पता नहीं, मैं फ‍िर वैसा जीवन जी पाउंगी या नहीं. मुझे लगता है कि इस तरह की सर्जरी की अनुमत‍ि 25 साल की उम्र के बाद ही देनी चाहिए. क्‍योंकि, तब तक सोचने समझने की क्षमता इंसान के अंदर आ जाती है. वरना यह मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए परेशानी बन सकता है.

Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.