आजकल इंटरनेट पर हमें हर तरह के कंटेंट देखने को मिलते हैं. छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज़ों से जुड़ा हुआ सारा ज्ञान कोई न कोई व्लॉगर देता हुआ आपको दिख जाएगा. इन सभी का अपना अलग-अलग अंदाज़ होता है, लेकिन कुछ लोग इतने यूनिक तरीके से चीज़ें बताते हैं कि देखने वालों की बस हंसी छूट जाए. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़के मिलकर एक लग्ज़री कार के फीचर्स का बता रहे हैं.
ग्राहकों के लिए कार के हर मॉडल्स के अपडेशन के साथ सुविधाएं भी बढ़ती चली जाती हैं. उन्हें कुछ न कुछ नए फीचर्स देकर उन्हें लुभाया जाता है लेकिन उसकी सही जानकारी होना बेहद ज़रूरी है. ऐसे में आप जिस माध्यम पर भी भरोसा करते हैं, वहां से इसे चेक करते हैं. हालांकि इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दो लड़कों का एक मज़ेदार सा वीडियो है, जो आपको Hyundai कार के बारे में बता रहे हैं.
ऐसा कार रिव्यू नहीं देखा होगा …
इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़के ह्युंडई गाड़ी का रिव्यू कर रहे हैं. आपको शुरुआत में तो लगता है कि ये कुछ ठीक-ठाक और काम की चीज़ें बता रहे हैं, लेकिन वे यहां तो कुछ अलग ही बता रहे हैं. Mode को उन्होंने मोड़ने का बटन समझा दिया है, जबकि जहां Phone लिखा है, उस बटन को उन्होंने आईफोन निकालने का बटन बना दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने गाड़ी में सिरदर्द के लिए डिस्प्रिन निकालने का ऑप्शन और सीटबेल्ट के प्रेस बटन को मीडिया से जोड़कर दिखा दिया है. वाकई ये वीडियो अगर गाड़ी के मालिक के पास पहुंच जाए, तो उसे सदमा लग जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Funny video, Viral video news
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 09:00 IST