लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अनजान शख्स ने Akshara singh पर लुटाए नोट, गुस्से में स्टेज छोड़कर चली गई वो

Akshara
singh
की
झलक
पाने
दूर-दूर
से
आए
थे
लोग

भोजपुरी
एक्ट्रेस
अक्षरा
सिंह
(Akshara
singh)
का
जो
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हुआ
है
वो
एक
पब्लिक
इवेंट
का
है।
इस
इवेंट
में
अक्षरा
सिंह
के
चाहने
वालों
की
बेहिसाब
भीड़
थी,
जो
दूर-दूर
से
अक्षरा
सिंह
की
मात्र
एक
झलक
पाने
के
लिए
आए
थे।
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
पब्लिक
इवेंट
में
अक्षरा
सिंह
स्टेज
पर
गाना
गा
रही
थीं
तभी
एक
शख्स
स्टेज
पर
अचानक
आता
है
और
अक्षरा
सिंह
के
साथ
जो
करता
है
उस
देखकर
हर
कोई
हैरान
रह
जाता
है।

Akshara singh पर उड़ाए नोट

Akshara
singh
पर
उड़ाए
नोट

दरअसल,
शख्स
अचानक
से
आकर
अक्षरा
के
ऊपर
नोटों
की
बरसात
कर
देता
है।
अपने
साथ
हुई
ये
बदतमीजी
अक्षरा
सिंह
को
बिल्कुल
भी
पसंद
नहीं
आती।
भोजपुरी
एक्ट्रेस
अक्षरा
सिंह
(Akshara
singh)
अपने
साथ
हुई
इस
हरकत
से
इतना
ज्यादा
भड़क
जाती
हैं
कि
वो
बीच
में
ही
अपनी
परफॉर्मेंस
रोक
देती
हैं।
इस
दौरान
अक्षरा
दूसरे
को
अपना
माइक
पकड़ाकर
स्टेज
से
चली
जाती
हैं।
आपको
बता
दें
कि
अक्षरा
सिंह
के
एक्सप्रेशन्स
देखकर
साफ
नजर

रहा
है
कि
वो
इस
बात
से
काफी
आहत
हुई
हैं।

Akshara singh के साथ नहीं ऐसा पहली बार

Akshara
singh
के
साथ
नहीं
ऐसा
पहली
बार

अक्षरा
सिंह
के
गुस्से
में
आने
का
यह
वीडियो
अब
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहा
है।
आपको
बता
दें
कि
अक्षरा
सिंह
के
साथ
ये
पहली
बार
नहीं
हुआ
है
जब
उनके
साथ
किसी
ने
ऐसी
बदतमीजी
की
है।
एक्ट्रेस
पहले
भी
इस
तरह
की
हरकतों
का
शिकार
हो
चुकी
हैं।
अक्षरा
ने
एक
इंटरव्यू
के
दौरान
बताया
था
कि
उन्हें
नोट
उड़ाने
वाली
इस
तरह
की
हरकतें
बिल्कुल
भी
पसंद
नहीं
है।

मैरून ड्रेस बेहल खूबसूरत लगी रही थी Akshara singh

मैरून
ड्रेस
बेहल
खूबसूरत
लगी
रही
थी
Akshara
singh

पब्लिक
इवेंट
के
दौरान
भोजपुरी
क्वीन
अक्षरा
सिंह
के
लुक
की
बात
करें
तो
उन्होंने
डार्क
मैरून
कलर
का
जंपसूट
पहना
है,
जिसमें
वो
बेहद
खूबसूरत
लग
रही
है।
वहीं,
घुंघराले
बाल,
हाई
टोन
मेकअप
में
अक्षरा
सिंह
बहुत
ज्यादा
जंच
रहा
हैं।
जंपसूट
ड्रेस
के
साथ
अक्षरा
ने
कानों
में
बड़े
इयररिंग्स
पहनी
है,
जो
उनके
लुक
को
और
भी
खूबसूरत
बना
रहा
है।
आपको
बता
दें
कि
इश
इवेंट
में
हर
किसी
की
नजरें
अक्षरा
पर
ही
टिकी
हुई
थीं।
लेकिन
इस
तरह
से
अक्षरा
सिंह
का
नाराज
होकर
जाना
उनके
चाहने
वालों
को
काफी
निराश
कर
गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.