लेज़ी मूड में नजर आया खूंखार शिकारी, आलस ने ऐसा घेरा कि बार बार लेता रहा उबासी, बाघ का ये अंदाज देख आएगी हंसी

टाइगर की पहचान खूंखार शिकारी और फुर्ती ने जानवर के तौर पर की जाती है. उसके आगे तो तेंदुआ भी दुम दबाकर भाग जाने में ही भलाई समझता है. एक बार जिसे वो अपना निशाना बना लें फिर चीरफाड़ कर ही दम लेता है. जंगल के राजा से भी कहीं ज्यादा दमदार होता है टाइगर. एक दहाड़ से ही वो सामने वाले को पस्त कर देता है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस पहचान से इतर एक ऐसा टाइगर नजर आया, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. वो टाइगर दहाड़ने के बजाय आलस से लबरेज मिमियाता नजर आया.

ट्विटर के @buitengebieden पर बाघ का ऐसा वीडियो शेयर किया गया जिसमें उसका आलसी अंदाज आपको खूब पसंद आएगा. जंगल का वो खूंखार शिकारी आलस से ऐसा भरा हुआ था कि बार बार आवाज देने के बाद भी मिमियांकर फिर लेट जा रहा था. पाक का अंदाज ठीक वैसा ही था जैसा सोने सोकर उठने के बाद हम सभी का होता है.

Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke, Tiger, Viral Video on Social Media


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.