एनआईए ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने टॉप 10 हिट लिस्ट बनाई थी। जिसमें सलमान खान, सिद्धूमूसेवाला सहित कई बड़े नाम शामिल थे।
India
oi-Sushil Kumar

Lawrence
Bishnoi
Hit
List
Salman
Khan:
राष्ट्रीय
जांच
एजेंसी
(एनआईए)
ने
लॉरेंस
बिश्नोई
मामले
में
बड़ा
खुलासा
किया
है।
उन्होंने
कहा
कि
लॉरेंस
बिश्नोई
की
टॉप
लिस्ट
में
कई
बड़े
नाम
शामिल
थे।
जिन्हें
लॉरेंस
बिश्नोई
मारने
की
योजना
बनाई
थी।
एनआईए
के
मुताबिक,
बॉलीवुड
अभिनेता
सलमान
खान
उन
10
हिट
लिस्ट
में
शामिल
थे,
जिन्हें
लॉरेंस
बिश्नोई
ने
मारने
की
योजना
बनाई
थी।
कुख्यात
अपराधी
ने
राष्ट्रीय
जांच
एजेंसी
के
सामने
यह
कबूल
किया
है।
उसने
कहा
कि
1998
में
सलमान
खान
ने
काले
हिरण
का
शिकार
किया
था।
बिश्नोई
समुदाय
इसे
पवित्र
मानते
हैं।
उसकी
वजह
से
समुदाय
की
भावना
आहत
हुई
थी।
इसी
का
बदला
लेने
के
लिए
लॉरेंस
बिश्नोई
ने
अभिनेता
सलमान
खान
को
मारना
चाहता
था।
लॉरेंस
बिश्नोई
ने
एनआईए
के
सामने
कबूल
किया
कि
पिछले
साल
दिसंबर
में
उसके
कहने
पर
उनके
सहयोगी
संपत
नेहरा
ने
सलमान
खान
के
मुंबई
स्थित
आवास
की
रेकी
की
थी।
नेहरा
को
हालांकि
हरियाणा
पुलिस
की
स्पेशल
टास्क
फोर्स
ने
गिरफ्तार
कर
लिया।
बता
दें
कि
इस
साल
11
अप्रैल
को
भी
सलमान
खान
को
मौत
की
धमकी
मिली
थी।
सलमान
खान
को
धमकी
भरा
ईमेल
भेजा
था।
जिसके
बाद
पुलिस
ने
आरोपी
को
हिरासत
में
ले
लिया
था।
सलमान
खान
को
मुंबई
पुलिस
ने
वाई
प्लस
श्रेणी
की
सुरक्षा
प्रदान
की।
लॉरेंस
बिश्नोई
फिलहाल
तिहाड़
जेल
में
बंद
है।
इस
दौरान
उसने
कबूल
किया
कि
2021
में
कुख्यात
गोगी
गिरोह
के
लिए
गोल्डी
बराड़
के
माध्यम
से
अमेरिका
से
दो
‘जिगाना’
अर्ध-स्वचालित
पिस्तौलें
खरीदी
थीं।
गिरोह
के
सदस्यों
ने
अप्रैल
में
तिहाड़
जेल
की
कोठरी
के
अंदर
टिल्लू
ताजपुरिया
पर
हमला
किया
और
उसकी
हत्या
कर
दी।
पिछले
साल
पंजाब
के
मनसा
जिले
में
पंजाबी
गायक
सिद्धू
मूसेवाला
की
हत्या
की
जिम्मेदारी
लेने
वाले
कनाडा
के
बराड़
ने
ताजपुरिया
की
हत्या
की
भी
जिम्मेदारी
ली
थी।
यह
भी
पढ़ें-
मुंबई
के
बांद्रा
में
19
मंजिला
होटल
बनाएंगे
सलमान
खान,
बिल्डिंग
में
होंगी
ऐसी
सुविधाएं,
जानें
भाईजान
का
प्लान
English summary
Top 10 names including Salman Khan Sidhu Musewala manager Lawrence Bishnoi hit list NIA big disclosure