गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट में आज पेशी होनी है। लेकिन सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए बिश्नोई की पेशी मंडोली जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। साकेत कोर्ट में बिश्नोई को फिजिकली लेकर नहीं जाया जाएगा। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल दोनों दो अलग-अलग मामलों में लॉरेंस की कस्टडी लेंगे। थोड़ी देर में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी के बाद यह होगी की पहले कस्टडी किसे मिलेगी। बता दें कि कोर्ट से क्राइम ब्रांच लॉरेंस बिश्नोई के 15 दिन की रिमांड की मांग करेगी।
लॉरेंस बिश्नोई पर हमला का शक
बता दें कि अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सुरक्षा कारणों के कारण मंडोली जेल में शिफ्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल में हुई टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद जेल में गैंगवार की संभावना है। ऐसे में प्रशासन द्वारा फैसला लिया गया कि लॉरेंस को मंडोली जेल में शिफ्ट किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक बिश्नोई को हाई सिक्योरिटी वार्ड के 15 नंबर सेल में रखा गया है। बुधवार की देर रात बिश्नोई को गुजरात से दिल्ली एयरपोर्ट हाई सिक्योरिटी में लाया गया था।
अतीक अहमद की हत्या से कनेक्शन
हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए को पूछताछ में खुलासा किया था कि 2021 में उसने गोल्डी बराड़ गैंग के जरिए दो जिगामा पिस्टल विदेश से मंगवाई थी और यूपी के गोगी गैंग को दी थी। बता दें कि यूपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या में जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। हमलावरों ने कबूल किया था कि गोगी गैंग ने ही उन्हें जिगाना पिस्टल उपलब्ध कराई थी। लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।