इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़माने में हमें हर कोई कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. फिर ये चाहे किसी वीडियो के तौर पर सामने आए या फिर कोई जानकारी हो, अगर अच्छी लगती है तो लोग इसे ज़रूर पसंद करते हैं. हालांकि कुछ ऐसी चीज़ें भी सोशल मीडिया पर दिख जाती हैं, जो लोगों को उलझाए रखती हैं और ये सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि आखिर ये हुआ कैसे? एक ऐसी ही तस्वीर हम आपको आज दिखाने वाले हैं.
आपको याद होगा कि कुछ वक्त पहले इंटरनेट एक कुत्ते की तस्वीर को लेकर हैरान-परेशान था, जिसमें सिर्फ और सिर्फ कुत्ते का सिर ही दिख रहा था, मानो उसे काटकर प्लेटफॉर्म पर रख दिया गया है. हालांकि इस तस्वीर के पीछे का सच कुछ अलग ही था, जो बाद में सामने आया. एक बार फिर डॉग से जुड़ा हुआ ही ऑप्टिकल एल्यूज़न वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिना सिर का कुत्ता दिखाई दे रहा है.
कुत्ता है, लेकिन सिर गायब है!
लोगों का दिल और दिमाग दहला देने वाले इस तस्वीर में कनफ्यूज़ करने वाले सारे तत्व मौजूद हैं. पहली नज़र में आप इसे देखेंगे तो लगेगा कि कोई कुत्ता बैठा हुआ है, जिसका सिर नहीं है. इतना ही नहीं सिर की जगह पर लगे हुए टांके देखकर आपका दिल दुख जाएगा और लगेगा मानो किसी ने सिर काटकर अलग कर दिया है और टांका लगा दिया है. वैसे इतना सब कुछ सोचकर दुखी होने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि ये झोल तस्वीर के एंगल का है, जिसे थोड़ा सा दिमाग लगाकर आप समझ जाएंगे.

एक बिना सिर वाले कुत्ते की तस्वीर वायरल हो रही है.
छोटी सी बात पर बड़ा बवाल
दरअसल इस तस्वीर में एक पपी बैठा हुआ है, जिसका आगे का पैर एक सर्जरी के दौरान काटकर अलग किया गया है. जब पपी के ओनर ने उसकी फोटो खींचनी चाहिए तो उसने दूसरी तरफ मुंह करके पीठे खुजानी शुरू कर दी. इसका नतीजा इस तस्वीर के तौर पर सामने आया. सोशल मीडिया पर किसी यूज़र ने डायग्राम के ज़रिये एंगल समझाने की कोशिश की है.

ये झोल तस्वीर के एंगल का है, जिसे थोड़ा सा दिमाग लगाकर आप समझ जाएंगे.
ऐसे में किसी को भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि डॉग सुरक्षित है. किसी वजह से सिर्फ उसका आगे का एक पैर काटना पड़ा है और अब वो 3 पैरों के साथ भी आराम से ज़िंदगी जी रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Viral Photo
FIRST PUBLISHED : February 27, 2023, 14:11 IST