बताया जा रहा है कि राहुल गांधी आज ही विदेश से लौटे हैं। कहा जा रहा था कि वो इस मार्च में शामिल होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब माना जा रहा है कि संसद के सत्र में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि राहुल गांधी मार्च की शुरुआत में 7 दिन के ब्रिटेन दौरे पर गए थे, इसके बाद वो कहां गए इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
ईडी दफ्तर जा रहे विपक्ष के नेताओं को रोका
वहीं दूसरी ओर ईडी दफ्तर के लिए जा रहे विपक्ष के नेताओं को सुरक्षा बलों ने धारा 144 का हवाला देते हुए रोक दिया। इस बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘सरकार जानती है कि अगर उन्होंने अडानी मामले पर हमारी JPC की मांग को मान लिया तो जनता के सामने उनकी धज्जियां उड़ जाएगी। भाजपा के सभी भ्रष्टाचार आम लोगों के सामने साबित हो जाएंगे।’
‘सरकार हमें ईडी दफ्तर नहीं जाने दे रही’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्ष के मार्च में कहा, ‘हम अडानी मामले में ज्ञापन सौंपने के लिए ईडी जा रहे हैं लेकिन सरकार हमको विजय चौक के पास भी नहीं जाने दे रही। जो लोग अपने पैसे सरकार के विश्वास के साथ बैंक में रखते हैं वही पैसे सरकार एक व्यक्ति को सरकार की संपत्ति खरीदने के लिए दे रही है।’
हंगामे के चलते सदन क कार्यवाही स्थगित
गौरतलब है कि बुधवार को लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा। विपक्ष अडानी मामले को लेकर नारेबाजी करता दिखा, तो वहीं बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी के कैम्ब्रिज में दिए गए बयान पर माफी मांगने की मांग की। संसद सदस्यों के हंगामा को देखते हुए स्पीकर ने दोपहर 2 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
विदेश टूर से तो लौट आए राहुल गांधी, फिर विपक्ष के मार्च में क्यों नहीं हुए शामिल?

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सड़कों पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल अडानी मामले को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी नेताओं ने अडानी मुद्दे पर ज्ञापन सौंपने के लिए संसद से ईडी कार्यालय तक मार्च निकाला। इस मार्च में विपक्ष के 18 दलों के नेता शामिल रहे। विपक्ष के इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल नहीं रहे, जबकि वो विदेश टूर से भारत वापस आ गए हैं।