प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ही बेंचों के सदस्यों ने पेंशन को कम से कम 1000 रुपये प्रति माह करने की मांग की।
Samachar
oi-Foziya Khan

वस्तुओं
की
बढ़ती
कीमतों
के
बीच,
ओडिशा
विधानसभा
के
सदस्यों
ने
पार्टी
लाइन
से
ऊपर
उठकर
शुक्रवार
को
राज्य
सरकार
से
बुजुर्ग
व्यक्तियों,
विधवाओं
और
विकलांग
व्यक्तियों
को
दी
जाने
वाली
पेंशन
में
वृद्धि
करने
का
आग्रह
किया।
प्रश्नकाल
के
दौरान
विपक्ष
और
सत्ता
पक्ष
दोनों
ही
बेंचों
के
सदस्यों
ने
पेंशन
को
कम
से
कम
1,000
रुपये
प्रति
माह
करने
की
मांग
की।
कांग्रेस
विधायक
संतोष
सिंह
सलूजा
ने
कहा,
‘2023-24
के
लिए
2.30
लाख
करोड़
रुपये
का
सालाना
बजट
पेश
किया
गया
है।
अगर
हम
वृद्धावस्था
और
विधवा
पेंशन
को
500
रुपये
से
बढ़ाकर
1,000
रुपये
प्रति
माह
नहीं
कर
पाएंगे,
तो
इतना
बड़ा
बजट
पेश
करने
का
क्या
मतलब
है?
उन्होंने
सरकार
से
अति
वृद्ध
और
विकलांग
पेंशन
धारकों
को
उनके
दरवाजे
पर
पेंशन
उपलब्ध
कराने
के
लिए
कदम
उठाने
का
भी
आग्रह
किया।
इस
बीच,
कांग्रेस
सदस्य
ताराप्रसाद
बाहिनीपति
और
भाजपा
सदस्य
मुकेश
महालिंग
ने
सरकार
से
वृद्धावस्था
पेंशन
को
बढ़ाकर
2,000
रुपये
करने
की
मांग
की।
उन्होंने
सरकार
से
लंबी
अवधि
के
लिए
पेंशन
का
इंतजार
कर
रहे
पात्र
व्यक्तियों
को
शामिल
करने
का
भी
आग्रह
किया।
सत्तारूढ़
बीजद
सदस्य
प्रफुल्ल
सामल
और
अमर
प्रसाद
सत्पथी
ने
भी
पेंशन
में
बढ़ोतरी
की
मांग
का
समर्थन
किया।
अपने
जवाब
में
विकलांगजन
अधिकारिता
एवं
सामाजिक
सुरक्षा
मंत्री
अशोक
पांडा
ने
कहा
कि
वित्तीय
स्थिति
को
देखते
हुए
राज्य
सरकार
इस
दिशा
में
उचित
कदम
उठाएगी।
English summary
Legislators raise demand for increasing old age-widow pension, Odisha government gives assurance