विराट कोहली के सिर पर भी चढ़ा नाटू-नाटू का जादू, बीच मैदान पर लगाने लगे ठुमके

मुंबई: RRR फिल्म के गाने नाटू-नाटू का नशा पूरी दुनिया के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है। एसएसएस राजामौली की फिल्म के इस गाने को ऑस्कर में ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी के बेस्ट गाने का अवॉर्ड मिला। ऑस्कर में इस गाने को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। तब से हर किसी की जुबान पर यही गाना है। इस गाने के डांस स्टेप्स भी काफी फेमस हैं। अब क्रिकेट के मैदान पर भी इस गाने के स्टेप्स देखने को मिले हैं।

विराट कोहली ने दिखाए मूव्स

भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर थिरकने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी विराट कोहली ने मैदान पर अपने डांस मूव्स दिखाए। स्लिप में फील्डिंग के लिए खड़े विराट ने नाटू-नाटू के स्टेप्स करने शुरू कर दिये। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

नहीं चला विराट का बल्ला

इस मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने 186 रनों की पारी खेली थी। 2019 के बाद टेस्ट में उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली थी। इस मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। तीसरे नंबर पर खेलने उतरे विराट ने सिर्फ 4 रन ही बनाए। मिशेल स्टार्क की इनस्विंग गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू हो गए।

भारत की खतरनाक बॉलिंग

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के तीन तीन विकेट की मदद से भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी छह विकेट 7.5 ओवर में 19 रन के भीतर गंवा दिये। गेंदबाजी के साथ ही मैदान पर भारतीय फील्डिर्स का भी कमाल देखने को मिला। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम विस्फोटक शुरुआत के बाद भी 200 रनों तक भी नहीं पहुंच पाई।

आते ही काम शुरू कर दिये… 8 महीने बाद वनडे खेल रहे रविंद्र जडेजा, चीते जैसी फुर्ती में लपका असंभव कैच!IND vs AUS: ट्रैविस हेड का स्टंप हवा में उड़ाने के बाद फ्लाइंग जट बने मोहम्मद सिराज, विराट ने भी दिया गजब रिएक्शन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.