आपने दुनिया की तमाम कुख्यात जेलों के बारे में सुना होगा. कहीं कैदी ही एक दूसरे को मारकर खा जाते हैं तो कहीं घुटने पर चौबीसों घंटे बिताने पड़ते हैं. पर आज हम आपको ईरान की एक खूंखार जेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप उठेगी. ऐसी जेल जहां कैदियों के शव पंखों की तरह लटके रहते हैं. महिलाओं को नरक से भी बदतर जिंदगी बितानी पड़ती है. सात महीने तक इस जेल में बिताने के बाद एक महिला बाहर आईं और उन्होंने जो खुलासा किया वह हैरान कर देने वाला है.
मर्ज़िया अमीरिज़ादेह (Marziyeh Amirizadeh)नाम की इस महिला को 2009 में तेहरान की एविन जेल में डाल दिया गया था. आरोप लगा था कि वह ईसाई धर्म का पालन करती हैं. सात महीने तक जेल में बिताने के बाद जब वह बाहर आईं और इस टॉर्चर हाउस के बारे में जो खुलासा किया वह डरा देने वाला है. मर्ज़िया ने बताया कि कुछ दिनों पहले संयुक्त राष्ट्र के लोग ईरानी जेलों पर रिसर्च करने पहुंचे थे. तब एक अच्छा वार्ड बना दिया गया. कुछ कैदी बिठा दिए गए. बाकी वार्डों के दरवाजे बंद कर दिए गए. हमने शोर मचाया लेकिन किसी ने हमारी आवाज नहीं सुनी. मैं तो स्तब्ध रह गई. हाथ-पांव सुन्न हो गए. मुझे नहीं पता था कि हो क्या रहा है.
महिला कैदियों की पिटाई
इसी बीच एक दिन पुरुष गार्ड महिला वार्ड की तलाशी लेने आए और उन्होंने पीटना शुरू कर दिया. हम महिला कैदियों के सिसकने की आवाज सुन सकते थे. बाद में उन्हें जेल की आंगन में निकालकर पीटा गया. महिलाओं पर पुरुष हमला करें यह शरिया कानून के खिलाफ है, लेकिन वहां हर कोई इतना डरा हुआ था कि कोई कुछ बोल नहीं सका. हम लोगों के सामने ही एक शख्स की हत्या कर दी गई. कैदियों को मजबूर किया गया कि वे देखें कि कत्ल कैसे किया जा रहा.
शरीर नोचते हैं पुरुष गार्ड
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, मर्ज़िया अमीरिज़ादेह ने बताया कि एक महिला को क्लिनिक में नौकरी की पेशकश की गई लेकिन बाद में पता चला कि उसके साथ ज्यादती की गई. पुरुष गार्ड उसके शरीर को रोजाना नोचते थे. मेरी एक दोस्त की आंखों पर पट्टी बांधकर उसे पूछताछ के लिए ले जाया गया लेकिन जब वह वापस आई तो कांप रही थी. क्योंकि जहां उससे पूछताछ की गई वहां पंखों की तरह कैदियों की डेड बॉडी लटकी हुई थी. एक कमरे में 15 से ज्यादा लोग रखे जाते थे. खटमल, कॉकरोच, चूहे और सड़ा हुआ खाना. यही कैदियों को नसीब होता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 18:01 IST